29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में हैरान करने वाला मामला : पत्नी ने पति की हत्या कर लाश को फंदे से लटकाया!

Murder In Jaipur : जयपुर। राजधानी जयपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी पत्नी ने अपने ही हाथों अपना सुहाग उजाड़ लिया। इसके बाद सुसाइड का मामला बताकर पुलिस को गुमराह किया। थाने में जब मृतक के भाई ने पुलिस को सबूत सौपें तो पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया

2 min read
Google source verification
Murder In Jaipur

Murder In Jaipur

Murder In Jaipur : जयपुर। राजधानी जयपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी पत्नी ने अपने ही हाथों अपना सुहाग उजाड़ लिया। इसके बाद सुसाइड का मामला बताकर पुलिस को गुमराह किया। थाने में जब मृतक के भाई ने पुलिस को सबूत सौपें तो पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। इस हत्याकांड में पत्नी और उसके रिश्तेदारों को आरोपी बनाया गया है। झोटवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले श्रीचंद सोनी की मौत हो गई थी। परिवार की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर रखवाया था। उसके बाद कमरे को सील कर दिया गया था। इसकी जांच सुसाइड केस मानकर की जा रही थी। लेकिन अब श्रीचंद के भाई पंकज सोनी ने श्रीचंद की पत्नी और उनके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें : लोग मारते रहे ताने और झुग्गी में रहने वाली मानसिक विमंदित रजनी ने रच दिया इतिहास

पंकज का आरोप है कि कुछ दिन पहले रात करीब दस बजे के बाद भाई दुकान से घर आया था। उसके बाद अपने कमरे में चला गया था। कमरे में पत्नी नीतू और श्रीचंद ही थे। अचानक उनकी पत्नी तेजी से दौड़ते हुए पहली मंजिल से नीचे आई और कहा कि उन्होंने फांसी लगा ली, जबकि नीतू अंदर ही मौजूद थी। कमरे में जाकर देखा तो श्रीचंद बैड पर बैठी मुद्रा में थे और साड़ी के फंदे से उनकी गर्दन लटकी हुई थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस बांध में हर रोज मर रही हजारों मछलियां, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

देखकर ही लग रहा था कि जबरन हत्या (Wife Murders Husband) कर सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई। इस मामले में पंकज सोनी ने पुलिस को पत्नी और पत्नी के बीच चल रहे पुराने विवादों का भी हवाला दिया है। पुलिस ने आरोपी महिला सहित उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Story Loader