9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधार के रुपए मांगने पर दुकनदार की हत्या

जयपुर. मकान व दुकान वापस मांगने पर (Shopkeeper murdered for asking loan money) आरोपियों ने साजिश के तहत एक दुकानदार की हत्या कर दी ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vinod Sharma

Aug 29, 2020

उधार के रुपए मांगने पर दुकनदार की हत्या

उधार के रुपए मांगने पर दुकनदार की हत्या

जयपुर. मकान व दुकान वापस मांगने पर (Shopkeeper murdered for asking loan money) आरोपियों ने साजिश के तहत एक दुकानदार की हत्या कर दी । इस प्रकार का मामला मृतक की पत्नी कंचन जागिड ने हरमाडा थाने में दर्ज कराया। प्राथमिकी में बताया कि शाम के समय दुकान बंद करने के बाद उसका पति परिचित राकेश कुमार जांगिड के साथ घर के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। बाद में पति ने उसे फोन कर कहा कि हिसाब के लिए कुछ लोगों के साथ बैठा हूं, रात तक घर आऊंगा। लेकिन पति रात में घर नहीं आया। सुबह हरमाडा थाने से उसका शव मिलने की जानकारी दी गई। प्राथमिकी में उल्लेख किया है आरोपियों ने उसके पति से एक करोड से अधिक रुपए उधार लिए हुए थे, विमल उर्फ विजेन्द्र सिंह ने कुछ दिन के लिए उनका एक मकान काम के लिए लिया हुआ था। पति जब भी रुपए व मकान की मांग आरोपियों से करते तो जान से मारने की धमकी मिलती। घटना के दिन आरोपियों ने उधारी के विवाद का निपटारा करने के बहाने उसके पति को बुला लिया तथा रात में हत्या कर दी गई। प्राथमिकी में विमल सिंह,राहुल बंसल, जगदीश रैगर,अशोक दुषाद, गणेश जांगिड,हीरालाल खेतान व महिपाल को नामजद किया गया।

जयपुर. सड़क हादसों में अलग-अलग स्थानों पर तीन जनों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिए। विश्वकर्मा इलाके में नयन सिंह सांखला नाम का व्यक्ति शुक्रवार शाम को रास्ता पार कर रहा था, इसी दौरान सामने आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिए। इसी प्रकार आमेर थाने के खोरा मीना के पास कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। इसकी प्राथमिकी मृतक के भाई राजेश कुमार मीना निवासी राजपुर ने दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसका भाई गांव से खोरा मीना के लिए मोटरसाइकिल से रवाना हुआ, जहां पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घायल को आमेर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम दम तोड दिया। कानोता के रीको एरिया में भी वाहन की चपेट में आने से घायल हुए बाइक सवार की मौत हो गई।


घर में कोहराम, देर से प्राथमिकी
मृतक की पत्नी कंचन जांगिड ने बताया कि 20 अगस्त को पति की हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया। वह बेसुध हो गई तथा बाद मॆं शोक के चलते थाने नहीं जा सकी। इस कारण देरी से प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि साजिश के तहत उसके पति की आरोपियों ने हत्या कर दी। पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का आग्रह भी किया है।