31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल अवॉर्डी कलाकारों की कलाकृत्रियों का किया शोकेस

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के किया शोकेस 21 नेशनल अवॉर्डी और ओनर्ड कलाकारों के अलग-अलग आर्ट को कलर स्ट्रोक एग्जीबिशन के माध्यम से नवनिर्मित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) को शोकेस किया गया। कलाकारों ने पेंटिंग, आर्टिजन, कलाकृत्रियों के जरिए कला का प्रदर्शन किया है। इस मौके पर यूडीएच एडवाइजर जीएस संधू ने भी कलाकारों के आर्ट्स को देखा। संधू ने कहा कि देश के ऐसे चुनिंदा सेंटर्स में अब जयपुर का आरआईसी भी शामिल हो गया है।

2 min read
Google source verification
नेशनल अवॉर्डी कलाकारों की कलाकृत्रियों का किया शोकेस

नेशनल अवॉर्डी कलाकारों की कलाकृत्रियों का किया शोकेस

इस सेंटर में सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, कन्वेंशन सेंटर, थियेटर और परफॉर्मेंस स्टेज हैं। सेंटर में एक साथ कई तरह के आयोजन एक साथ आयोजित किए जा सकते हैं।
एग्जीबिटर महावीर शर्मा ने बताया कि आरआईसी में कलर स्ट्रोक एग्जीबिशन प्रदर्शित की जा रही है जिसमें राजस्थान के समकालीन कला को प्रदर्शित किया गया। एग्जीबिशन में नेशनल अवॉर्डी कलाकारों के आर्ट्स को प्रदर्शित किया गया जिसमें आर्ट इंस्टालेशन, स्कल्पचर और पेंटिंग शामिल हैं। इस दौरान आर्ट क्रिटिक्स डॉ. राजेश व्यास ने भी आर्ट पर अपने विचार रखे। एग्जीबिशन की आर्ट क्यूरेटर डॉ. संगीता सिंह ने बताया कि 21 नेशनल अवॉर्डी और ऑनर्ड कलाकारों के आर्ट में राजस्थान की खूबसूरती का उत्तम नमूना देखने को मिल रहा है जिसमें राजस्थान के सफर को भी दिखाया गया है। एग्जीबिशन में आर्ट इंस्टालेशन, ट्रायोग्राफी और पेंटिंग के मूर्त व अमूर्त रूप को भी देखने को मिलता है। इनमें 14 कलाकारों की पेंटिंग्स, सात कलाकारों का स्कल्पचर और चार कलाकारों का इंस्टालेशन प्रदर्शित किया गया है।

लूट ए शहर

एक्जीबिशन में आर्टिस्ट मनीष शर्मा ने विंटेज कार मॉडल पर कई सारे पार्टस को प्रदर्शित किया। इसके माध्यम से बीकानेर में हवेलियों की जगह बनी नई इमारतें के बचे हुए आर्टिजन के क्ले मॉडल रखे हैं। जिनकी वजह से बीकानेर का हैरिटेज समाप्त होने के दर्द को बयां किया है।

Story Loader