जयपुर। स्वेज फार्म स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में आज पाटोत्सव आयोजन हुआ। इस मौके पर श्रीहनुमानजी और महादेवजी के अलावा राधा कृष्ण और राम—सीताजी का विशेष अभिषेक कर नई पोशाक धारण करवाई गई। इसके बाद विशेष शृंगार किया गया।
मंदिर महंत अवधेश ने बताया कि पाटोत्सव के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधु—संत और महंत—पुजारियों ने पगंत में बैठकर प्रसादी पाई। वहीं भजन संध्या और सुंदरकांड के सामूहिक पाठ किए गए। इस मन्दिर में नियमित तौर पर रामायण आयोजन और अन्य धार्मिक आयोजनों के कार्यक्रम भी होते हैं।