28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रुत पंचमी आज: चिलचिलाती गर्मी में भी नहीं ​थमे कदम, नंगे पैर जिनवाणी रथयात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु, देखें तस्वीरें

दिगंबर जैन मंदिरों में ग्रंथों और जिनवाणी की पूजा—अर्चना

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 24, 2023

राजधानी जयपुर के दिगंबर जैन मंदिरों में आज श्रुत पंचमी पर्व भक्तिभाव से मनाया जा रहा है।

राजधानी जयपुर के दिगंबर जैन मंदिरों में आज श्रुत पंचमी पर्व भक्तिभाव से मनाया जा रहा है।

ज्ञान की आराधना के महापर्व श्रुत पंचमी के मौके पर शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में ग्रंथों और जिनवाणी की पूजा-अर्चना की गई।

ज्ञान की आराधना के महापर्व श्रुत पंचमी के मौके पर शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में ग्रंथों और जिनवाणी की पूजा-अर्चना की गई।

राजस्थान जैन साहित्य परिषद जयपुर के तत्वावधान में आज सुबह 7 बजे जिन वाणी रथयात्रा निकाली गई।

राजस्थान जैन साहित्य परिषद जयपुर के तत्वावधान में आज सुबह 7 बजे जिन वाणी रथयात्रा निकाली गई।

घी वालों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर तेरापंथी बड़ा मंदिर से निकली जिनवाणी रथयात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई मनिहारों का रास्ता स्थित दिगंबर जैन मंदिर संघीजी आकर संपन्न हुई।

घी वालों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर तेरापंथी बड़ा मंदिर से निकली जिनवाणी रथयात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई मनिहारों का रास्ता स्थित दिगंबर जैन मंदिर संघीजी आकर संपन्न हुई।

भजनों की स्वर लहरियों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। वहीं मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। इसके बाद संघीजी मंदिर में धर्म सभा का आयोजन किया गया।

भजनों की स्वर लहरियों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। वहीं मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। इसके बाद संघीजी मंदिर में धर्म सभा का आयोजन किया गया।