18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SI Paper Leak: मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण का भाई गोपाल सारण पुणे से गिरफ्तार, अब SOG खोलगी राज

SI पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगना भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले (Rajasthan Paper Leak) में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगना भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी ने उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया है। उसकी पेपर लीक में भूमिका को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि उससे पूछताछ में हुए खुलासों के आधार पर और भी गिरफ्तारियां संभव है।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने भूपेंद्र सारण की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि गोपाल सारण को पुणे से पकड़कर रविवार देर रात को जयपुर लाया गया। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। उसकी पेपर लीक में भूमिका को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। उसकी पूछताछ में हुए खुलासों के आधार पर इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के नए जिलों में से कितने जिले हो सकते रद्द! अब आया बड़ा अपडेट

छह अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाकर बनाया एसआई

बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सारण ने ही गोपाल सारण को पेपर उपलब्ध करवाया था। उसने छह अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाया था। जिन छह अभ्यर्थियों को पेपर दिया वे सभी अभ्यर्थी पास होकर एसआई बन गए। ये सभी छह एसआई अभ्यर्थी ट्रेनिंग सेंटर से अनुपस्थित चल रहे हैं। ऐसे में गोपाल सारण की गिरफ्तारी के बाद अब एसओजी पुलिस अकादमी से छह और एसआई को गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: ‘सरकार OPS योजना को अविलंब लागू करे’ सरकारी कर्मचारियों ने रखी मांग