
Photo- Patrika Network
SI Exam: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 (SI Exam) मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस भर्ती को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने पहले राज्य सरकार को इस मामले में अंतिम निर्णय लेने के लिए 26 मई 2025 तक की समय सीमा दी थी। लेकिन सरकार ने अंतिम निर्णय नहीं लिया। इसके बाद हाईकोर्ट ने आज के दिन सुनवाई तय की थी।
जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। ऐसे में आज सरकार कोर्ट में अपना रुख स्पष्ट कर सकती है। आज की सुनवाई में कोर्ट सरकार से स्पष्ट जवाब मांग सकता है कि क्या भर्ती रद्द होगी या कोई अन्य समाधान निकाला जाएगा। सभी की निगाहें आज के कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।
यह मामला गहलोत राज में आयोजित हुई एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक से जुड़ा है। इस मामले में एक पक्ष लगातार भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहा है। जिसे लेकर राज्य सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। दूसरी ओर, कई ईमानदार अभ्यर्थियों का तर्क है कि पूरी परीक्षा रद्द करना उनके साथ अन्याय होगा। क्योंकि उन्होंने मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा दी।
गौरतलब है कि इस मामले में एसओजी ने अब तक कुल 80 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 50 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर (एसआई), 24 पेपर लीक गिरोह के सदस्य (जिनमें दो पूर्व आरपीएससी सदस्य) और अन्य संदिग्ध शामिल हैं। कुछ अन्य संदिग्ध अभी भी जांच के दायरे में हैं।
Updated on:
01 Jul 2025 01:12 pm
Published on:
01 Jul 2025 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
