22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ACB ने 2 पटवारियों को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, एक पटवारी संघ का अध्यक्ष… दोनों रिटायर्ड फौजी

एसीबी की झुंझुनूं टीम ने दो पटवारियों को पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ACB Action

Photo- Partika

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की झुंझुनूं टीम ने बुहाना उपखंड के दो पटवारियों को पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि दो बार में ली गई। दोनों पटवारी रिटायर्ड फौजी हैं। रिटायर्ड होने के बाद पटवारी बने हैं।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान ने बताया कि रिश्वत की राशि जमीन के सीमा ज्ञान करवाने के बदले ली गई। एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी ने अपनी पैतृक जमीन का सीमा ज्ञान करवाने के लिए तहसीलदार बुहाना को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भिजवाया था। धर्मपाल सिंह पटवारी हलका गादली ने सीमा ज्ञान करने के बदले में अठारह हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

इसके बाद परिवादी से सात हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले लिए। शेष रिश्वत राशि अपने साथी पटवारी सुरेन्द्र सिंह को देने के लिए कहा। 25 जून को परिवादी अरोपी सुरेन्द्र सिंह पटवारी से मिला और सोमवार को रिश्वत देना तय किया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: रिश्वत लेने के लिए चुना ये दिन… फिर भी खा गए मात, 60 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी टीम ने सोमवार को जाल बिछाकर आरोपी सुरेन्द सिंह पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेन देन के समय आरोपी सुरेन्द्र पटवारी व आरोपी धर्मपाल पटवारी दोनों बुहाना के सरकारी अस्पताल के सामने अपने निजी कार्यालय में बैठे थे। एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्रवाई के दौरान सुरेन्द्र सिंह पटवारी के पास रिश्वत के 8 हजार रुपए मिल गए। दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरेन्द्र कुमार बुहाना पटवार संघ का अध्यक्ष है। बुहाना में निजी कार्यालय पटवारी सुरेन्द्र सिंह का है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: ‘खुलकर भ्रष्टाचार करो, बस मंथली सुविधा शुल्क बढ़ा दो’, अधिकारियों से ASP जगराम कहता


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग