
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, राजस्थान इसलिए था उनके लिए खास
जयपुर। बालिका वधू फेम टीवी जगत के पॉप्युलर ऐक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला रात को दवाई लेकर सोए थे। हालांकि दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार दवा लेने के बाद सिद्धार्थ उठे ही नहीं। उनके शव को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया है। यहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। चिकित्सकों का मानना है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
सिद्धार्थ अपनी मां और दो बहनों के साथ रहते थे। चिकित्सकों का कहना है कि जब सिद्धार्थ को अस्पताल लाया गया तो वह मृत अवस्था में थे। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में शोबिज में अपना करियर शुरू किया था। टेलीविजन शो बाबुल का आंगन छूटे ना में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की। बाद में वह जाने पहचाने से... ये अजनबी और लव यू जिंदगी जैसे शो में दिखाई दिए। लेकिन बालिका वधू के साथ उन्हें घर—घर में पहचान मिली। इस सीरियल राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बना था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें सिद्धार्थ ने कलेक्टर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने झलक दिखला जा 6, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 सहित रियलिटी शो में भी भाग लिया। 2014 में, सिद्धार्थ शुक्ला ने करण जौहर द्वारा निर्मित हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जहां उनकी सहायक भूमिका थी।
फिटनेस के दिवाने थे फैंस
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद टीवी और फिल्म जगत के साथ ही उनके फैंस भी सकते में हैं। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि इतने फिट नजर आने वाले सिद्धार्थ शुक्ला अब उनके बीच नहीं रहे। इसी के साथ सोशल मीडिया पर #SidharthShukla ट्रेंड कर रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के बाद यह इंडस्टी का सबसे बड़ा नुकसान है।
शहनाज गिल के साथ आए थे नजर
सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पॉपुलर जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। वह हाल ही शहनाज गिल के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' में भी नजर आए थे।
Published on:
02 Sept 2021 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
