15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा-कांग्रेस ने किसानों के साथ किया अन्याय : बेनीवाल

10 जून को सीकर की हुंकार रैली को लेकर की आमसभा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jun 06, 2018

Chomu Jansampark

भाजपा-कांग्रेस ने किसानों के साथ किया अन्याय : बेनीवाल

जयपुर.चौमूं। सीकर के बाद जयपुर में हुंकार रैली होगी, जिसे देखकर मुख्यमंत्री अबकी बार लंदन से टिकट मांगेगी। साथ ही मुख्यमंत्री का सिंहासन भी किसान रैली को देखकर हिलने लगेगा। यह बात खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार रात को प्राचीन गढ़ परिसर के युवा जाट समाज समिति चौमूं-आमेर में आयोजित किसानों की आमसभा के बाद कही।

विधायक ने कहा यदि विभिन्न समाजों के नेता उनसे जुड़ेंगे तो उनको आने वाले समय में भाजपा और कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों और विधायकों के दरवाजों पर चार-चार घंटे इंतजार नहीं करना पड़ेगा, लेकिन किसानों की ओर कोई ध्यान तक नहीं दिया। 70 साल के बाद भी किसानों को न्याय नहीं मिला है। इससे किसान वर्ग में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ रोष है। उन्होंने कहा कि वे 36 कोमों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। कार्यक्रम से पूर्व बेनीवाल का साफा और 61 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। आम सभा के दौरान अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। आमसभा में जाट समाज चौमूं-आमेर अध्यक्ष कालूराम भावरिया, युवा जाट समाज समिति के अध्यक्ष लालाराम गुलिया, पूर्व सरपंच मुरलीधर देवगुड़ा, अल्पसंख्यक समाज के अध्यक्ष हमीद खां, छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए।

हुंकार रैली में आने का दिलाया संकल्प
10 जून को सीकर में आयोजित होने वाली किसान हुंकार रैली को लेकर लोगों को बेनीवाल ने संकल्प दिलवाया और रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। वहीं सीकर के बाद जयपुर में किसानों की हुंकार रैली निकालने की बात कही।

श्रीमाधोपुर में किया जनसंपर्क

किसान हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल मंगलवार को जनसंपर्क किया। उन्होंने रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को समझाया। उन्होंने कहा कि रैली का मुख्य ध्येय किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी, टोल मुक्त राजस्थान, किसानों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की नीति लागू करने, किसानों को मुफ्त बिजली, मजबूत लोकपाल, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, शेखावाटी में नहर का पानी लाना है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे से चुनाव लड़ने की घोषणा की।