जयपुर। सीकर जिले के अजीतगढ़ और जयपुर जिले के शाहपुर थाने के बीच देर रात एक सड़क हादसा हो गया। एक मूंगफली के छिलकों से भरा ट्रक पलट गया। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति और उनकी चार वर्षीय मासूम बेटी की मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को तो वहां से हटा दिया लेकिन चारे के नीचे दबी जिंदगियों की किसी ने सुध नहीं ली। जिससे गुस्साए लोगों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार हादसे में चतरपुरा निवासी राजेंद्र गुर्जर, उनकी पत्नी अन्नू और चार वर्षीय बेटी अयांशी की मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि बाइक सवार परिवार हादसे के समय ट्रक की चपेट में आ गया। परिवार पूरी रात मूंगफली के चारे के नीचे दबा रहा। जिससे उनकी मौत हो गई। उधर रात तक उनके परिजन उन्हें ढूंढ़ते रहे। सुबह लोकेशन का पता करने पर वह हादसा स्थल पहुंचे। तब वहां पुलिस रास्ता खुलवाने के लिए चारे को हटा रही थी। तभी तीनों की लाशें नजर आई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई। पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए रात में ही दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को खाई से निकलवा दिया, लेकिन मूंगफली के छिलकों के नीचे दबा परिवार वहीं रह गया। जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने धाराजी में अजीतगढ़ शाहपुरा स्टेट हाइवे पर लगाया जाम। सूचना पर अजीतगढ़ थाना प्रभारी, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद जाम खुलवाया।
Updated on:
23 Jun 2025 04:28 pm
Published on:
23 Jun 2025 02:33 pm