जयपुर। सीकर के बदमाश जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े है। करधनी पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक लोडेड देशी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।
करधनी थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि आरोपी श्रीमाधोपुर निवासी अनिल कुमार जाट व खाटूश्यामजी निवासी जितेंद्र बुरडक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल शीशराम को सूचना मिली थी कि खोराबीसल में दो लड़के संदिग्धवस्था में खड़े है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनो आरोपी पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनो आरोपियों को रोका। आरोपियों की जांच करने पर उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस मिले। बदमाशों की मोटर साइकिल की जांच की तो सामने आया कि उसे दिल्ली नंबरों की प्लेट लगाकर फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है। आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक चोरी, लूट व अवैध हथियारों के मुकदमें दर्ज है। शेखावाटी के कई पुलिस थानों में आरोपी वांटेड है। आरोपियों ने सीकर के उद्योग नगर व जयपुर के झोटवाड़ा मेंं बाइक चोरी करना बताया है। पुलिस ने दिल्ली के फर्जी नंबर की जो बाइक बदमाशों के पास से पकडी है, वह सीकर के उद्योग नगर इलाके से चोरी की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।