
जयपुर में डेढ़ करोड़ की लागत से सिंधु सागर भवन तैयार
जयपुर। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर की ओर से प्रतापनगर सेक्टर-17 में तीन मंजिला सिन्धु सागर भवन तैयार हो चुका है। 5300 वर्गमीटर भूखण्ड पर भगवान सर्वेश्वर झूलेलाल मंदिर का निर्माण भी कराया है। इस नवनिर्मित भवन का लोकार्पण आगामी दिनों में प्रेमप्रकाश मण्डलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश करेंगे। भवन के बहुरंगी स्टीकर का विमोचन राजापार्क में मुख्य संरक्षक ज्ञानदेव आहुजा ने किया। संस्था महासचिव चंद्रप्रकाश खेतानी एडवोकेट ने बताया कि छह साल में सब खर्च मिलाकर 1.5 करोड़ रुपए में भवन बनकर तैयार हुआ है। इसमें सभी कार्यक्रम समाजबंधु कर सकेंगे। ज्ञानदेव आहुजा ने बताया कि भूखण्ड के शेष हिस्से पर सिंधु घाटी सभ्यता एवं संस्कृति पर शोध संस्थान, अंतरर्राष्ट्रीय सिंधी (अरबी एवं देवनागरी लिपि) पुस्तकालय का निर्माण, स्वकौशल उद्योगों को लेकर जागरूकता के लिए कार्य योजनाएं युवाओं को खेल प्रशिक्षण का केंद्र बनाया जाएगा। महासचिव अनिल लोहाना ने बताया कि सांसद, विधायक भामाशाह ने पूरा सहयोग दिया है। अध्यक्ष चंदीराम राघानी, सत्यम वंजानी, चन्द्र रूपाणी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह पंचायत पांच लाख से अधिक सिंधीजनों का प्रतिनिधित्व करती है।
Published on:
31 Aug 2020 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
