
संगीत कार्यक्रमों से ही चलती है इस सिंगर के घर की रसोई
जयपुर. हमारा परिवार बरसों से संगीत से जुड़ा है। बड़े-पुरखे ट्रेडिशनल वाद्ययंत्रों के साथ लोक गायकी में अपनी पहचान रखते हैं। यहां तक कि क्लासिकल म्यूजिक में हमारे परिवार के सदस्यों ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज भी हमारे घर की रसोई संगीत कार्यक्रमों की वजह से चलती है। यदि किसी दिन कार्यक्रम नहीं मिले तो यह संकट बन जाता है। कुछ इस तरह सिंगर रेणु नागर ने अपने परिवार के संगीत से जुडाव को बयां किया। रेणु इन दिनों 'इंडियन आइडल' के ऑडिशन की परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में हैं। जैसलमेर में एक शूट के बाद जयपुर आईं रेणु ने कहा कि 'इंडियन आइडल' में सलेक्शन होने से घर में खास उत्साह का माहौल है। पापा तो इतने खुश हैं कि लोगों के बीच मुझे बेटे के नाम से संबोधित कर रहे हैं।
अब बोलने लगी है छोटी रेणु
बकौल रेणु, '16 साल की उम्र में रियलिटी शो 'सारेगामापा' में एंट्री हुई थी, लेकिन उस वक्त ना कुछ एक्सप्रेस करना आता था और ना ही मुम्बई जैसे शहर को अच्छे से समझ पाई थी। अब छह साल बाद एक नए अंदाज में रियलिटी शो के लिए तैयार हुई हूं और अब इंटरनेशनल कॉन्सर्ट के साथ बॉलीवुड फिल्म का एक्सपीरियंस भी है। आज यह छोटी रेणु बोलने लगी है और लोग मेरे सिंगिंग टैलेंट को अच्छे से जज कर रहे हैं। राजस्थान में संगीत की पूजा करने की परम्परा रही है, इसलिए मुम्बई में राजस्थानी कलाकारों को भरपूर इज्जत मिलती है।'
रेखाजी की कंपोजिशन सुनने के बाद दिया गाना
रेणु ने बताया कि पहले रियलिटी शो में जब परफॉर्म कर रही थी, तब सिंगर रेखा भारद्वाज और फिल्म और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज गेस्ट के रूप में सेट पर आए थे। उस समय मैंने रेखाजी की कंपोजिशन को अपने अंदाज में सुनाया था। सेट पर दोनों ने जमकर मेरी तारीफ की थी और अगले दिन तो एक फिल्म में गाने के लिए ऑफर तक दे दिया था और फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' के गाने के साथ बॉलीवुड में दस्तक हुई थी।
Published on:
10 Jul 2018 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
