17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Singer Sister: राजस्थान का मान बढ़ा रहीं रिद्धि.सिद्धि

Singer Sister: राजस्थान का मान बढ़ा रहीं रिद्धि.सिद्धिराजस्थानी गीत बाईसा लाडका घणा को मिल रहा लोगों का प्यारगीत के माध्यम से बताई राजस्थान की लड़कियों की वास्तविकता

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 11, 2019


Singer Sister: राजस्थानी सभ्यता.संस्कृति, भारतीय सिनेमा (Indian Cinema ) में अपना विशेष स्थान रखती है। राजस्थानी सभ्यता (Rajasthani culture ) में महिलाओं खासकर लड़कियों के रहन.सहन को लेकर चली आ रहीं विभिन्न मान्यताओं के बीच हाल ही राजस्थान मूल झुंझुनूं की मुम्बई निवासी दो जुड़वां बहनों रिद्धि व सिद्धि शेखावत ( Riddhi n Siddhi Shekhawat ) ने इसे अपने ही तरीके से पेश करने की कोशिश की है। वीडियो ( Video ) के माध्यम से प्रस्तुत अपनी अभिव्यक्ति को दोनों बहनों ने अपनी आवाज से सुरबद्ध भी किया है। राजस्थानी गीत ( Rajasthani Song ) बाईसा लाडका घणा को अपनी मधुर आवाजों से लयबद्ध करने वाली दोनों बहनों ने इसे अपने यू.ट्यूब चैनल ( You Tube ) के माध्यम से समाज के बीच में पेश किया, जिसका लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। हाल ही में जयपुर आई दोनों बहनों से पत्रिका ने की खास बातचीत:

रिद्धि सिद्धि ने बताया कि हमारे जीवन में संगीत का आगमन हमारे पापा की वजह से संभव हो सका। हमारा बचपन उनकी आवाज में भजन सुनते हुए बीता, जिससे हमें संगीत के क्षेत्र में आने की प्रेरणा मिल सकी। उन्होंने कहा कि पापा के प्रोत्साहन के साथ ही हम प्रसिद्ध भजन गायक स्वर्गीय रविन्द्र जैन को अपना आइडल मानती हैं। हालांकि उनके साथ हमें अधिक समय बिताने के मौके न मिल सके।
अपने वीडियो सॉन्ग बाईसा लाडका घणा के बारे में उनका कहना है कि हम इस गीत को वीडियो के रूप में प्रस्तुत कर राजस्थानी लड़कियों के जीवन की वास्तविकता को प्रस्तुत करना चाहती थीं। राजस्थानी लड़कियों के बारे में आज तक यह माना जाता रहा है कि वे समाज में दबी व पिछड़ी हुईं होने के साथ ही पुरुष वर्ग से पीछे हैं। हमने इस गीत के माध्यम से लड़कियों की इस छवि को तोडऩे की कोशिश की है कि हम किसी से कम नहीं हैं तथा हमें अपनी मान.मर्यादा, सभ्यता.संस्कृति आदि की बेहतर समझ है।