
जयपुर के चित्रांश जैन ने यंग सिंगर्स के लिए तैयार किया सिंगिंग सेंसेशन
जयपुर।
शहर के युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करते हुए जयपुर के चित्रांश जैन ने युवा एंटरप्रिन्योरशिप में नए आयाम स्थापित किए हैं। जिसके बाद बड़े सोशल प्लेटफॉर्म्स ने चित्रांश को यंग सोशल एंटरप्रिन्योर की उपाधि से नवाज़ा है। ऐसे में चित्रांश ने भीड़ से हट कर म्यूजिक और सिंगिंग में जगह बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सिंगिंग प्लेटफार्म 'सिंगिंग सेंसेशन : प्लेटफार्म फॉर अन्हर्ड' की शुरुआत की है।
इस प्लेटफार्म पर युवा अपनी सिंगिंग वीडियोज को ऑनलाइन साइट पर अपलोड करके अपनी आवाज़ लोगों के बीच जानी पहचानी बना सकते हैं। कॉमर्स के स्टूडेंट होते हुए चार्टेड अकाउंटेंट की शिक्षा को छोड़ते हुए चित्रांश ने भीड़ से अलग होकर कुछ नया करने की सोची। 23 वर्षीय चित्रांश को सोशल मीडिया से शुरूआती दौर से आकर्षण लगता रहा है। ऐसे में चित्रांश ने इसी फील्ड में कुछ नया और बड़ा करने की बात सोची।
कई बड़ी सोशल मीडिया बिज़नेस कम्पनीज के साथ काम कर चुके चित्रांश कहते हैं कि आज का जमाना सोशल मिडिया का जमाना है। इस फील्ड को ज्यादा खंगाला नहीं गया है और जरुरत है कि इससे ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़ कर नए कैरियर के अवसर खोजें। उन्होंने बताया कि वह देशभर के कई बड़े सेलिब्रिटीज से सोशल मीडिया के जरिए मिले और आज उनके सोशल मीडिया हैंडल कर रहे हैं।
Published on:
23 Feb 2019 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
