जयपुर. ठिकाना मंदिर श्री रामचन्द्र जीश, चांदपोल बाजार में चल रहे नौ दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव के तहत गुरुवार को सिंजारा महोत्सव मनाया गया। महंत नरेंद्र तिवाड़ी के सान्निध्य में हुए महोत्सव के तहत महिला भक्त समाज की ओर से सीताजी को सिंजारा पुजवा कर पुष्प द्वारा मेहंदी लगाई गई। महिलाओं ने आज सिया जी पूजे गणगौर…,सिंजारा रो दिन छै आज…, आओ री सखी पूजा ला गणगौर… जैसे पदों से बधाई गान किया। शाम को श्री राम चरित्र लीला में श्री राम नाम की महिमा का वर्णन किया गया।