25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में नॉमिनी बनाए बिना गुजर गए पिता, अब बहन ने भाई के खिलाफ कराया 12.50 लाख रुपए निकालने का मामला

पिता का 24 मार्च 2022 को निधन होने के बाद आरोपियों ने पिता की नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर पासवर्ड, यूजरनेम आदि का दुरुपयोग करके 24 मार्च 2022 से 29 मार्च के बीच 12.50 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर व अंतरित कर लिए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 11, 2023

no_nominee_in_bank_account.jpg

श्रीगंगानगर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. राजस्थान के सूरतगढ़ में एक महिला ने भाई व भाभी के खिलाफ स्वर्गीय पिता का नेटबैंकिंग पासवर्ड लेकर खाते से 12.50 लाख रुपए धोखाधड़ी से निकालकर हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि छाया पुत्री स्व. देवेन्द्र कुमार मेघवाल निवासी गांधीनगर जयपुर ने सूरतगढ़ थाने में जरिए इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता के बहन समता निवासी चंडीगढ़, सूरतगढ़ निवासी भाई अमिताभ सहित तीन वारिस है। उसका पीहर सूरतगढ़ में है। उसके पिता बीमार होने के कारण जयपुर आ गए थे, जिनका इलाज करवा रही थी। उसके पिता देवेन्द्र कुमार रिटायर्ड बैंक अधिकारी थे। इसलिए उनके एसबीआई सूरतगढ़ में बैंक खाता बिना नॉमिनी थे। मां की पहले ही मृत्यु हो गई थी।

इस्तगासे में कहा गया है कि बैंक खाते की जानकारी भाई अमिताभ व भाभी विजय कुमारी को थी। यह राशि हड़पने के लिए भाई व भाभी पिता को इलाज के बहाने सूरतगढ़ गए। उसके पिता ने मोबाइल में नेटबैंकिंग की सुविधा ले रखी थी। आरोपियों ने उसको व अन्य को सदोष हानि पहुंचाने के आशय से पिता से मोबाइल नेटबैंकिंग यूजरनेम, पासवर्ड, एमपीआईएन आदि हासिल कर लिए। उसके पिता का 24 मार्च 2022 को निधन होने के बाद आरोपियों ने पिता की नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर पासवर्ड, यूजरनेम आदि का दुरुपयोग करके 24 मार्च 2022 से 29 मार्च के बीच 12.50 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर व अंतरित कर लिए। इस्तगासे में कहा गया है कि आरोपियों ने अन्य वारिसान को बताए बिना व बैंक को सूचित किए बिना धनराशि हड़प ली। पुलिस ने धारा 420 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल जयपाल सिंह को सौंपी है।