24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा बंधन: जयपुर में पुलिस थानों में बहनों ने बांधी पुलिस कर्मियों को राखी

देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
malviya_nagar_rakhi.jpg

जयपुर। देशभर में आज रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर के पुलिस थानों में बहनों ने राखी बांधी। आस्ट्रेलिया नागरिक सहित अन्य महिलाओं ने पुलिस थानों में जाकर राखियां बांधी। जवाहर नगर, बजाज नगर, बनीपार्क, मालवीय नगर व अन्य पुलिस थानों में जाकर बहनों ने राखियां बांधी। इस दौरान पशु प्रेमी मरियम अबू हैदरी, आस्ट्रेलिया निवासी चारा, समाज सेवी संताना व अन्य मौजूद रहीं।

इस दौरान बहनों ने पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी। बहनों ने अपने भाई पुलिस कर्मियों को तिलक लगाकर उनकी पूजा की और मिठाई खिलाकर उन्हे राखी बांधी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बहनों को रक्षा का वचन दिया। बहनों ने बेजुबान पशुओं की रक्षा करने के लिए भी पुलिस कर्मियों से वचन मांगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने पशुओं की रक्षा करने का वचन भी दिया। साथ ही बहनों को मिठाई खिलाई और उपहार दिए।

बता दें कि आज सभी जगह रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पुलिस थानों में बहनें राखी बांध रहीं है। साथ ही जेलों में भी बहनों की ओर से राखी बांधी जा रही है।

पशु प्रेमी मरियम अबू हैदरी ने बजाज नगर थाने में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।

आस्ट्रेलिया निवासी चारा ने बनीपार्क थाने में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।

समाज सेवी संताना ने जवाहर नगर थाने में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।