
Barmer News : राजस्थान के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है। शिव विधायक व बाड़मेर से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट दुख जताया है। साथ ही भाटी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और दुःख की घड़ी में परिवार को सहन करने की प्रार्थना की है।
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि 'सिवाना के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता मोटाराम जी मेघवाल के आकस्मिक निधन के दुःखद समाचार प्राप्त हुए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं असीम दुःख की इस विकट घड़ी में परिवार को सहन करने की शक्ति दें।'
बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल बाड़मेर जिले की सिवाना विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे। वे साल 1951 व साल 1985 में सिवाना के विधायक चुने गए। उन्होंने सिवाना विधानसभा क्षेत्र के गठन के बाद पहला चुनाव जीता।
Updated on:
01 Jun 2024 05:28 pm
Published on:
01 Jun 2024 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
