25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पूर्व विधायक का आकस्मिक निधन, रविंद्र सिंह भाटी ने जताया दुख

राजस्थान के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस के पूर्व विधायक का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Barmer News : राजस्थान के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है। शिव विधायक व बाड़मेर से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट दुख जताया है। साथ ही भाटी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और दुःख की घड़ी में परिवार को सहन करने की प्रार्थना की है।

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि 'सिवाना के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता मोटाराम जी मेघवाल के आकस्मिक निधन के दुःखद समाचार प्राप्त हुए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं असीम दुःख की इस विकट घड़ी में परिवार को सहन करने की शक्ति दें।'

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पुलिस ऑफिसर रिश्वत में iPhone लेते ट्रैप, ACB ने एसएचओ और रीडर को ऐसे धर दबोचा

सिवाना के गठन के बाद पहले विधायक बने थे मोटाराम

बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल बाड़मेर जिले की सिवाना विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे। वे साल 1951 व साल 1985 में सिवाना के विधायक चुने गए। उन्होंने सिवाना विधानसभा क्षेत्र के गठन के बाद पहला चुनाव जीता।

यह भी पढ़ें : Exit Polls Lok Sabha : ज्योतिष नगरी ‘कारोही’ ने बताई ग्रहों की चाल, किसको मिल रहा स्पष्ट बहुमत?