scriptSix daughters were born in the desire of a son, the mother left them | बेटे की चाह में छठवीं भी बेटी ही हो गई,मां ने नवजात बच्ची के लिए लिखा Emotional लैटर, पढ़कर अस्पताल पहुंचने लगे लोग | Patrika News

बेटे की चाह में छठवीं भी बेटी ही हो गई,मां ने नवजात बच्ची के लिए लिखा Emotional लैटर, पढ़कर अस्पताल पहुंचने लगे लोग

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 11:44:03 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों को दे दी गई है।

new_born_baby_photo_2023-05-26_11-29-52.jpg
जयपुर
भरतपुर जिले के जनाना अस्पताल के पालनागृह में गुरुवार देर रात को अचानक से घंटी बजी, नर्सिंग स्टाफ ने दौड़कर देखा तो एक पत्र के साथ नवजात बच्ची मिली। महिला के पत्र में उसकी बेटी को छोड़ने, उससे अलग होने का दर्द साफ झलक रहा था। महिला ने पत्र में लिखा कि मेरी छह बेटी हो गई हैं। सास परेशान करती है। इसलिए बेटी को छोड़कर जा रही हूं। सूचना पर शिशु रोग विशेषज्ञ पहुंचे और बच्ची की स्वास्थ्य जांच की। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.