20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पकड़ी कार में नोटों का ढेर, सीटों के नीचे दबे मिले नोटों के बक्से… ड्राइवर बोला पता नहीं कहां से आए

Rajasthan News : पुलिस ने नोट जब्त कर लिए हैं और साथ ही कार सवार दोनो को हिरासत में ले लिया है।

1 minute read
Google source verification
cash_found_photo_2023-09-28_08-30-29.jpg

demo

Rajasthan News : राजस्थान में चुनाव को देखते अब दूसरे राज्यों से राजस्थान में एंट्री करने वाले वाहनों की तलाशी और जांच पड़ताल और ज्यादा सख्त कर दी गई है। इसी कारण अब लगभग हर दूसरे दिन या तो शराब पकडी जा रही है या फिर अवैध तरीके से लाई जा रही नोटों की खेंप बरामद की जा रही है। इसी तरह का एक और बड़ा मामला सामने आया है। इस बार उदयपुर से पुलिस ने साठ लाख रुपए बरामद किए हैं। ये रूपए एक कार से बरामद किए गए हैं। कार की सीटों के नीचे से बरामद किए गए इन रूपयों के बारे मंे कार चालक और उसमें बैठा सवार कोई जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने नोट जब्त कर लिए हैं और साथ ही कार सवार दोनो को हिरासत में ले लिया है।


उदयपुर पुलिस ने बताया कि चुनाव को देखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर रात आठ बजे से दस बजे तक सघन जांच अभियान शुरू किए गए हैं। इसी अभियान के तहत प्रताप नगर थाना इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी की थी। इस नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की कार में तलाशी ली गई तो कार चालक ने आनाकानी की। पुलिस को शक हुआ तो तलाशी और सख्ती से ली गई। उसके बाद कार की सीट के नीचे एक बॉक्स में छुपाए गए करीब साठ लाख रुपए बरामद हो गए।

यह भी पढ़ें: Heart attack Video Viral: डांस करते करते निकल गए प्राण, पत्नी और बच्चों के साथ डीजे पर डांस कर रहे शख्स की हो गई मौत

चालक ने बोला यह पैसा किसका है मुझे पता नहीं है। पुलिस ने पैसा जब्त कर लिया है। यह पैसा हवाला को होना बताया जा रहा है। इसी तरह से तीन चार दिन पहले चित्तौडगढ़ से भी करीब ढाई करोड़ रुपया कैश बरामद किया गया था।