
जयपुर। माली-सैनी समाज को 12 फीसदी आरक्षण सहित कई प्रमुख मांगों को लेकर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को आयोजित हुए महासंगम में उस वक्त अफरातफरी का माहौल रहा जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भाषण के दौरान गहलोत समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के चलते केशव प्रसाद मौर्य को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा। पूर्व मंत्री भाजपा नेता प्रभु लाल सैनी के भाषण के दौरान भी सीएम गहलोत के समर्थन में नारेबाजी हुई। माली महासंगम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी शिरकत की।
दरअसल हुआ यूं कि माली महासंगम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने भाषण के दौरान जैसे ही भाजपा की तारीफ शुरू की तो भीड़ में मौजूद में मौजूद गहलोत समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी और शोर-शराबे के चलते केशव प्रसाद मौर्य को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा।
आयोजकों ने भी गहलोत समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य जब दोबारा भाषण देने लगे तब भी नारेबाजी चलती रही, नारेबाजी के बीच उनका भाषण खत्म हो गया और उसके बाद वे वहां से चले गए। नारेबाजी से नाराज ने मंच से कहा कि समाज की मांगों को उचित मंच पर रखूंगा अगर मुझसे कोई नाराजगी है तो मुझे लिखकर दे सकते हैं लेकिन समाज को बांटने वालों से सावधान रहना चाहिए। पूर्व मंत्रियों भाजपा नेता प्रभु लाल सैनी के भाषण के दौरान भी गहलोत समर्थकों की नारेबाजी होती रही।
स्पीकर बिड़ला ने नहीं दिया भाषण
महासंगम में शिरकत करने पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी ओडिशा में हुए रेल हादसे के चलते भाषण और स्वागत से परहेज रखा। हादसे के मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखे जाने के बाद स्पीकर बिड़ला भी वहां से चले गए।
गहलोत समर्थक तख्तियां लेकर पहुंचे थे महासंगम में
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक हाथों में तख्तियां लेकर महासंगम में पहुंचे थे। तख्तियों पर चौथी बार गहलोत सरकार जैसे स्लोगन भी लिखे हुए थे। महासंगम के दौरान तख्तियां चर्चा का विषय रही।
सीएम गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया
जोधपुर दौरे के सीएम गहलोत महासंगम में शामिल नहीं हुए लेकिन समाज के नाम उनका संदेश मंच से पढ़कर सुनाया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने महासंगम को संबोधित किया।
वीडियो देखेंः- रिफाइनरी और ERCP पर CM Gehlot का बड़ा बयान... | ERCP National Project
Published on:
04 Jun 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
