28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानदार की बात सुनकर उड़ गए पुलिस के होश

जडाऊ रत्नों की दुकान से नगदी सहित बीस लाख रुपए का सामान ले गए चोर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

Apr 04, 2018

जयपुर। माणकचौक थाना इलाके में देर रात चोर एक जडाऊ रत्नों की दुकान का ताला तोड़कर तेरह लाख रुपए की नगदी सहित करीब बीस लाख रुपए का सामान ले गए। घटना का पता पीडि़त को आज सुबह उठने पर लगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस इस मामले में घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। फिलहाल चोरों को लेकर कोई पुलिस के हाथ खास सुराग नहीं लगे है।

पुलिस के अनुसार आचार वालों की गली में स्थित जडाऊ रत्नों की दुकान का ताला तोड़कर चोर अलमारी से तेरह लाख रुपए से भरा बैग व जडाऊ रत्न ले गए। घटना की जानकारी सुबह दुकान मालिक ने दी। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश की जा रही है। जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि दुकान में करीब तीन लाख रुपए की नगदी पड़ी मिली। यह राशि दौ हजार, पांच सौ, सौ, पचास व दस रुपए की गड्डियों में है।

दुकान से तेरह लाख रुपए की नगदी जाने की बात कहीं जा रही है ,जिसकी जांच की जा रही है। दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। घटना स्थल से कुछ दूर एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसकी रिकॉडिंग निकाली जा रही है। तेरह लाख रुपए की नगदी को लेकर दुकान मालिक से पूछताछ की जा रही है।

पीडि़त अश्विनी मीनाकार ने बताया कि आज सुबह सात बजे उठा तो दुकान का ताला टूटा मिला। शटर ऊंचाकर दुकान में देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखा तेरह लाख रुपए से भरा बैग व जडाऊ रत्नों के आधा दर्जन से अधिक पैकेट गायब मिले। दुकान मकान में ही बनी हुई है। नगदी एक व्यक्ति से रात को ही लेकर आया था सुबह यह राशि किसी को वापस लौटानी थी।

गली में बिखरें मिले जडाऊ रत्न-

घटना स्थल से कुछ दूर हनमान जी के रास्ते में सड़क पर बड़ी संख्या में जडाऊ रत्न सड़क पर पड़े मिले। पुलिस ने इन जडाऊ रत्नों को कब्जे में ले लिया है। सामान ले जाने के दौरान चोरों से रत्न सड़क पर गिर गए। सड़क पर बिखरे रत्नों की जानकारी पुलिस को एक राहगीर ने दी थी।