जयपुर

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हुआ बड़ा काम, अगस्त में मिल जाएगी सौगात

Smart City Mission: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रामनिवास बाग पार्किंग फेज—2 प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। यहां दो मंजिला भूमिगत पार्किंग विकसित की जा रही है, जहां 1530 कारें पार्किंग हो सकेंगी।

2 min read
May 23, 2023
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हुआ बड़ा काम, अगस्त में मिल जाएगी 1530 कारों की पार्किंग की सौगात

जयपुर। रामनिवास बाग में अगस्त में 1530 कारों की पार्किंग की सौगात मिलेगी। चारदीवारी क्षेत्र में खरीददारी करने आने वाले लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी। जेडीए के अफसर तय समय पर पार्किंग तैयार करने में जुटे जुए है। पार्किंग का 70 फीसदी काम पूरा हो गया है।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रामनिवास बाग पार्किंग फेज—2 प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। यहां दो मंजिला भूमिगत पार्किंग विकसित की जा रही है, जहां 1530 कारें पार्किंग हो सकेंगी। इसके साथ भूतल पर खेल मैदान विकसित किया जाएगा। इस पर करीब 95 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। पार्किंग का सिविल वर्क का काम 70 फीसदी पूरा कर लिया गया है। इसमें दो बेसमेंट बनाए गए है। दोनों बेसमेंट की छत डल गई है।

ये काम अभी अधूरा
रामनिवास बाग पार्किंग फेज—2 प्रोजेक्ट का 30 फीसदी काम अभी बाकि है। इसमें सिविल वर्क के साथ इलेक्ट्रीक वर्क और फायर फाइटिंग सिस्टम का काम अभी बचा हुआ है। अफसर अगस्त तक काम पूरा करने का दावा कर रहे हैं। भूमिगत पार्किंग तैयार होने के बाद भूतल पर खेल मैदान विकसित किया जाएगा। इस काम में भी समय लगेगा। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जेडीए अफसर इस पार्किंग प्रोजेक्ट का लोकार्पण कराने में जुट गए है।

रामनिवास बाग पार्किंग फेज—2 एक नजर
— 2021 में प्रोजेक्ट शुरू
— 30 माह में प्रोजेक्ट पूरा करने की टाइमलाइन तय
— 18 अगस्त तक काम पूरा करना है जेडीए को
— 95 करोड़ रुपए का बजट खर्च
— 85 करोड़ रुपए का दिया वर्कआॅर्डर

रामनिवास बाग पार्किंग फेज—1 नहीं हो पाया सफल
रामनिवास बाग पार्किंग फेज—1 के तहत भूमिगत पार्किंग बनाई गई, लेकिन यह योजना पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है। पार्किंग अमूमन खाली रहती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोग अपने वाहनों को इस पार्किंग में नहीं लगा पा रहे है। जबकि यह पार्किंग व्यापारियों के लिए बनाई गई बताते हैं, लेकिन बाजारों से इसकी कनेक्टीविटी नहीं होने से पार्किंग काम नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें : तय समय पर काम नहीं करने वाली फर्मों से प्रोजेक्ट लेंगे वापस

दो मंजिला पार्किंग तैयार
जेडीए निदेशक अभियांत्रिकी देवेन्द्र गुप्ता का कहना है कि यह दो मंजिला पार्किंग तैयार हो रही है। इसका 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। अगस्त तक पार्किंग पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। सिविल वर्क जून तक कर लिया जाएगा। इलेक्ट्रीक वर्क और अग्निशमन उपकरणों का काम भी शुरू कर दिया गया है।

Published on:
23 May 2023 07:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर