5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली मीटर को ऑनलाइन कर सकेंगे कंट्रोल, 30 लाख उपभोक्ता जल्द होंगे स्मार्ट मीटर लैस, ऊर्जा विभाग ने तेज की कवायद

Smart Electricity Meters in Rajasthan : Electricity Bill जमा नहीं कराया तो Discom इंतजार नहीं करेगा, बल्कि ऑफिस में बैठे-बैठे ही Power Supply Cut कर देगा। उपभोक्ता भी बाहर रहकर अपने घर में बिजली की खपत पता कर पाएगा। वहीं, बिजली की किसी यूनिट में खराबी आती है तो स्वत: ही आपके घर का विद्युत लोड कम हो जाएगा। यह सब कुछ अब Smart Electricity Meter के जरिए होगा। 30 लाख उपभोक्ता जल्द स्मार्ट मीटर लैस होंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jul 25, 2019

विद्युत निगम में बिजली मीटरों का टोटा

विद्युत निगम में बिजली मीटरों का टोटा

जयपुर। आपने बिजली का बिल ( Electricity bill ) जमा नहीं कराया तो डिस्कॉम इंतजार नहीं करेगा, बल्कि ऑफिस में बैठे-बैठे ही विद्युत सप्लाई ( power supply ) बंद कर देगा। उपभोक्ता भी बाहर रहकर अपने घर में बिजली की खपत पता कर पाएगा। वहीं, बिजली की किसी यूनिट में खराबी आती है तो स्वत: ही आपके घर का विद्युत लोड कम हो जाएगा। यह सब कुछ अब स्मार्ट मीटर ( Smart Electricity Meter ) के जरिए होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई और जल्द ही मौजूदा मीटर की जगह स्मार्ट मीटर नजर आएंगे।

उर्जा विभाग ( Energy Department Rajasthan ) ने जयपुर ( jvvnl ), अजमेर व जोधपुर तीनों डिस्कॉम से उपभोक्ताओं की जानकारी मांगी है। शुरुआत शहरी क्षेत्रों से होगी और फिलहाल 200 यूनिट प्रति माह उपभोग करने वाले उपभोक्ता को इसमें शामिल किया जा रहा है। इसमें करीब 30 लाख उपभोक्ता होंगे। जबकि, ग्रामीण इलाकों में हर फीडर पर 5-5 मीटर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाए जाएंगे। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह भी स्मार्ट मीटर को लेकर ट्विट कर चुके हैं। पिछली सरकार में जयपुर को लेकर यह कवायद की थी, जो मामला केबिनेट सब कमेटी के पास है।

बिजली उत्पादन ठप हुआ तो घर में 60 से 70 प्रतिशत तक लोड होगा कम

बिजली उत्पादन यूनिट ( power generation unit ) में तकनीक खामी आने पर विद्युत लोड मैनेजमेंट गड़बड़ा जाता है। ऐसे में डिस्कॉम को जगह-जगह बिजली कटौती करनी पड़ रही है, जिसमें काफी मशीनी संसाधन लगाने पड़ते हैं। स्मार्ट मीटर में इसकी ऑनलाइन ( online ) व्यवस्था होगी। यानि, ऐसे दिक्कत आने पर घर में बिजली लोड स्वत: कम हो जाएगा। मसलन, जिस समय घर पर 5 किलोवॉट का लोड चल रहा है और उसी दौरान उत्पादन यूनिट में खामी आ जाती है तो आपके मीटर का लोड 70 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। यानि, आप कम हुए लोड के अनुरूप ही बिजली उपभोग कर पाएंगे। ऐसा नहीं करने पर बिजली सप्लाई कट जाएगी।

इस तरह होगा काम
1. उपभोक्ता के लिए

-लोड पैटर्न के तहत दिनभर बिजली खपत की जानकारी मोबाइल पर मिलेेगी। यानि, किस समय कितनी बिजली खपत हुई, यह पता चल जाएगा।
-घर या दुकान में कोई नहीं है, लेकिन एसी, पंखा या अन्य उपकरण खुला रह गया हो तो मोबाइल से पता चल जाएगा। क्योंकि, उस समय बिजली खपत पता चल जाएगी।
-लोड कट ऑफ सुविधा होने पर इनवर्टर लगाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि बिजली उत्पादन कम होगा तो पूरे इलाके में सप्लाई बंद करने की बजाय विद्युत लोड बंट जाएगा।

2. डिस्कॉम के लिए
-बिल शुल्क जमा नहीं कराने पर सेंटर से ही विद्युत सप्लाई बंद की जा सकेगी। मीटर में लगे आइसोलेटर डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
-रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी। कहीं एक साथ विद्युत लोड बढ़ गया तो उसका पता लगा सकेंगे। इसमें विद्युत चोरी आसानी से पकड़ी जा सकेगी।
-घर-दुकान,फैक्ट्री जाकर रीडिंग लेने से निजात, ऑनलाइन रीडिंग व्यवस्था।डिस्कॉम तलाश रहा रोकड़
-स्मार्ट मीटर खरीद और उसे लगाने के लिए उपभोक्ताओं को पैसा नहीं देना होगा। यह खर्चा डिस्कॉम ही उठाएगा। इसीलिए स्मार्ट मीटर से जुड़ी गणना कर रहे हैं जिससे रोकड़ जुटाने का काम हो सके।

कनेक्शन-----उपभोक्ता
- घरेलू- 1.06 करोड़
- कॉमर्शियल- 10.52 लाख
- कृषि- 13.50 लाख
- इण्डस्ट्री- 1.64 लाख
- मिक्स लोड- 44700

फैक्ट फाइल
-850 रुपए खरीद दर है मौजूदा मीटर की
-2500 रुपए तक होगा सिंगल फेज स्मार्ट मीटर
-4500 रुपए तक होगा थ्री फेज स्मार्ट मीटर