
जयपुर।
प्रदेश के राजकीय कार्यालयों में अब विद्युत कनेक्शनों पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे। इससे बिलों के भुगतान के बजाय पूर्व में ही मीटर रिचार्ज कराए जाने से विद्युत आपूर्ति में सुगमता आएगी। साथ ही विद्युत निगमों की ओर से बिलों के प्रिंट निकालने और बकाया राशि वसूलने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। मीटर से संबंधित मोबाइल नंबर या 'के' नम्बर अनुसार रिचार्ज के लिए एसएमएस भी प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय विभागों के स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। अभी यह व्यवस्था जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल), जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडीवीवीएनएल) और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) क्षेत्र में लागू होनी है। इस संबंध में निगमों को अपने क्षेत्राधिकार स्थित कार्यालयों में शीघ्र ही प्री-पेड मीटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। सम्बन्धित अफसरों को इसके लिए तैयारी के निर्देश दे दिए है।
Published on:
19 Mar 2023 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
