15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sms Hospital में बनने वाला Ipd Tower अब 125 नहीं 115 मीटर ऊंचा होगा

एसएमएस अस्पताल परिसर में प्रस्तावित आईपीडी टावर की ऊंचाई घटाई जाएगी। अब यह टावर 125 मीटर के बजाए 115 मीटर ऊंचा होगा। हालांकि टावर की ऊंचाई घटने के बावजूद यह प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 31, 2021

Sms Hospital में बनने वाला Ipd Tower अब 125 नहीं 115 मीटर ऊंचा होगा

Sms Hospital में बनने वाला Ipd Tower अब 125 नहीं 115 मीटर ऊंचा होगा

जयपुर।

एसएमएस अस्पताल परिसर में प्रस्तावित आईपीडी टावर की ऊंचाई घटाई जाएगी। अब यह टावर 125 मीटर के बजाए 115 मीटर ऊंचा होगा। हालांकि टावर की ऊंचाई घटने के बावजूद यह प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत रहेगी।

नए प्रावधान के तहत भूतल व ऊपरी सभी मंजिलों की संख्या 22 ही रहेगी, लेकिन हर मंजिल की ऊंचाई कुछ कम की जाएगी। इसी तरह तीन के स्थान पर दो तहखाने ही बनाए जाएंगे। मौजूदा प्लानिंग से दो सर्विस फ्लोर हटाए जाएंगे। जेडीए और कंसलटेंसी फर्म मिलकर पूरे मामले को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं। ताकि इसकी ऊंचाई को घटाया जा सके। मंथन पूरा होते ही निविदा जेडीए प्रपत्र जारी करेगा। यह तीसरो मौका है जब प्रोजेक्ट में बदलाव किया गया है। पहले भी दो बार निविदा जारी करते समय प्रोजेक्ट अलग रूप में था। सरकार लागत घटाने के लिए लगातार इस तरह की मशक्कत कर रही है।

दो बार निविदा में कोई नहीं आया

जेडीए आईपीडी टावर के निर्माण के लिए दो बार निविदा जारी कर चुका हैं, लेकिन दरें अधिक आने की वजह से निविदाओं को निरस्त करना पड़ा। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 405 करोड़ रुपए है, लेकिन पहली निविदा में 455 करोड़ और दूसरी बार अनुमानित लागत 431 करोड़ रु.के मुकाबले 614 करोड़ रुपए आई है। मौजूदा संशोधन को हरी झंडी मिलने के साथ ही जेडीए तीसरी बार निविदा जारी करेगा। मौजूदा सरकार का दो वर्ष का समय बीता है, ऐसे में इस समयावधि में निर्माण पूरा होने पर संशय है। इसलिए यह सरकार शायद ही प्रोजेक्ट का फीता काट पाए। क्योंकि निविदा प्रक्रिया पूरी होने में भी वक्त लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।