
SMS hospital : अब मरीजों को जल्दी मिलेगी जांच रिपोर्ट, इलाज में भी नहीं होगी देरी
जयपुर। सवाई मान सिंह अस्पताल में अब मरीजों की दिक्कत काफी कम हो जाएंगी। उनका इलाज भी जल्द हो सकेगा।ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब जांच रिपोर्ट जल्दी मिल जाएगी। जिससे उनके इलाज में भी देरी नहीं होगी। दरअसल अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। ये मशीनें कई तरह से मददगार साबित होंगी।
अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि ओपीडी की जांच रिपोर्ट जल्दी उपलब्ध कराने के लिए बायो केमिस्ट्री विभाग में करीब सवा दो करोड़ रूपए की लागत से दो अत्याधुनिक लगाई गई है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा, अस्पताल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने मशीनों का शुभारंभ किया। बायो केमिस्ट्री विभाग के हेड डॉ.हरजीत सिंह ने बताया कि यह क्राउड मैनेजमेंट में मददगार साबित होगी। क्योंकि इससे भार खत्म हो जाएगा। दोनों फुली ऑटोमैटिक हैं।
Published on:
13 Apr 2023 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
