16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह घंटे तक एसएमएस का निरीक्षण, प्रदेश भर के छोटे अस्पतालों की भी होगी पड़ताल

चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी फील्ड में

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Dec 28, 2023

sms_inspection.jpg

पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सवाईमानसिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद अब चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी फील्ड में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने करीब छह घंटे तक सवाईमानसिंह अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सफाई व्यवस्था समेत कई निर्देश दिए।

इस दौरान उनके साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर के छोटे बडे अस्पतालों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके लिए टीमें गठित की गई हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम के निरीक्षण के बाद तीन नर्सिंग कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

यह हुआ निरीक्षण में

पहली बार छह घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण
मरीज को तुरंत मिले दवा, खरीदकर स्टॉक रखे, चक्कर न लगवाएं: आयुक्त नकाते
आयुक्त ने अस्पताल प्रशासन के साथ बारीकियों से देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने कहा कि जो भी दवा मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के काउंटर पर नहीं मिल रही है। उनके लिए मरीजों को इंतजार नहीं करवाएं। उन्हें तुरंत दवा उपलब्ध करवाएं
इसके लिए दवा काउंटरों पर स्टॉक रखें
सुबह करीब 11:30 बजे शाम छह बजे अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई, सुरक्षा, जांच केंद्र, सैम्पल कलेक्शन केंद्र, चिरंजीवी बीमा योजना काउंटर, ओपीडी,वार्ड व बांगड परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
अस्पताल प्रशासन को सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने समेत कई निर्देश दिए
सीनियर सिटीजन काउंटर, जांच व दवा वितरण केंद्र पर भी मरीजों से बातचीत की
मरीजों के रेफरेंस का कार्य भी ऑनलाइन करने और अस्पताल परिसर मेें सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढाई जाएगी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग