
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में छात्र की हुई रैगिंग, शिकायत पर हुए सात छात्र निलंबित
विकास जैन / जयपुर। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ( SMS Medical College Jaipur ) में प्रथम वर्ष एमबीबीएस छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। इसका खुलासा पीडि़त छात्र की शिकायत से हुआ है। छात्र ने शनिवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एमसीआई को ईमेल से शिकायत कर उसके साथ रैगिंग का आरोप लगाया था। कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन सकते में आ गया।
गौरतलब है कि कॉलेज में भी एंटी रैगिंग कमेटी बनाई। लेकिन छात्र ने इसकी शिकायत एमसीआई को ही की। कॉलेज प्रशासन की कमेटी ने दोनों पक्षों के बयान लिए और तत्काल सात छात्रों को अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया है। वहीं इन्हें एसके मेनन हॉस्टल से भी निष्काषित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पीडि़त छात्र के कॉलेज कमेटी ने बयान लिया। जिसमें उसके साथ सीनियर्स की ओर से अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाए। निलंबित छात्रों में वर्ष 2017 बैच और वर्ष 2018 बेच के छात्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हॉस्टल के गेट पर पीडि़त छात्र को रोका गया और कथित तौर पर मारपीट की गई, उसके बाद गार्डन् में ले जाकर दुव्र्यवहार किया गया।
दस साल पहले भी हुई थी रैगिंग
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में करीब 10 साल पहले भी रैगिंग का बड़ा मामला सामने आया था, उस समय भी करीब 15 से अधिक विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया गया था।
पूरी तरह प्रतिबंधित है रैगिंग
सर्वोच्च न्यायालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से रैगिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है। सभी आरोपित विद्यार्थियों को अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया गया है। उन्हें हॉस्टल से भी निष्काषित कर दिया गया है।
डॉ.सुधीर भंडारी, प्राचार्य, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज
Published on:
22 Oct 2019 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
