डेढ़ किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 461 प्रकरण दर्ज, 592 आरोपी गिरफ्तार
डेढ़ किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मुरलीपुरा में कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया हैं। पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 461 प्रकरण दर्ज, 592 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुरलीपुरा स्थित देव नगर निवासी श्रवण कुमार तिवाड़ी (44) पुत्र भंवर लाल हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 650 ग्राम गांजा, बिक्री के 6 हजार रुपए व बाइक बरामद हुई है। पुलिस निरीक्षक खलील अहमद के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि मुरलीपुरा में एक आरोपी गांजा सप्लाई करने की फिराक में घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को नाकाबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मादक पदार्थ गांजे की 50 से 100 और 250 ग्राम की पुड़िया बनाकर मजदूर वर्ग और नशा करने वालों को बेचता हैं। मादक पदार्थ गांजा प्रति आठ हजार रुपए किलोग्राम के हिसाब से बेचता हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में भी दो बार मादक पदार्थ तस्करी गिरफ्तार होकर जेसी जा चुका हैं। आरोपी मादक पदार्थ का सेवन करता हैं।
Hindi News / Jaipur / डेढ़ किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार