
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
करणी विहार थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 4.95 ग्राम स्मैक भी बरामद की हैं। ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 791 प्रकरण दर्ज कर 1015 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप से तहत कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद नूर (31) पुत्र मोहम्मद कमरूद्वीन बिहार हाल नन्दपुरी कॉलोनी सोडाला का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4.95 ग्राम स्मैक बरामद की हैं।
किराए के मकान में रहकर बेचता था स्मैक
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद नूर ने पूछताछ में बताया कि वह मूलतः बिहार का रहने वाला हैं। वह जयपुर शहर सोडाला इलाके में किराए के मकान में रहकर मादक पदार्थ स्मैक को जयपुर शहर में अच्छे दामों में बेचता हैं।
उत्तर प्रदेश से लाता था स्मैक
पुलिस ने बताया कि आरोपी स्मैक कासगंज उत्तर प्रदेश से लेकर आता है और एक ग्राम स्मैक में 15 छोटे छोटे टोकन बनाकर 500 रुपए प्रति टोकन के हिसाब से मजदूर वर्ग और युवा वर्ग को बेचता हैं। आरोपी ने बताया कि वह सप्लायर से 3500 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदता है और उन्हें टोकन बनाकर 6000 हजार रुपए प्रति ग्राम में बेचता था। आरोपी स्मैक के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के संबंध में उससे पूछताछ कर रही हैं।
Published on:
01 Sept 2021 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
