
नशे के आदि युवाओं को स्मैक बेचने वाला तस्कर पकड़ा
जिला स्पेशल टीम और पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की हैं। आरोपी नशे के आदि युवाओं को स्मैक बेचने का काम करता हैं।
डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ विजय नगर आगरा रोड कानोता निवासी शोएब खान (21) पुत्र महबूब के कब्जे से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक लेने के बाद जयपुर शहर के बाहर से अवैध रुप से स्मैक खरीदकर लाता है और यहां पर आजाद नगर कच्ची बस्ती, जवाहर नगर बस्ती, नागतलाई, खानियां बंधा कच्ची बस्ती, रामगंज और अन्य कच्ची बस्तियों में नशे के आदि युवाओं और मजदूरों को बेचना बताया। आरोपी छोटी छोटी पुड़िया बनाकर स्मैक को बेचता हैं। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह किन लोगों से स्मैक खरीदकर लाता हैं। पुलिस नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं।
Published on:
31 May 2021 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
