26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उडीसा से 2500 रुपए में गांजा लाकर जयपुर में 13 हजार रुपए किलो में बेचते थे तस्कर

पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस गिरफ्त में चल रहे तस्करों ने बताया कि गांजा की तस्करी में भारी मुनाफा होता है जिसकी वजह से वह इस काम को अंजाम देते है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 25, 2022

उडीसा से 2500 रुपए में गांजा लाकर जयपुर में 13 हजार रुपए किलो में बेचते थे तस्कर

उडीसा से 2500 रुपए में गांजा लाकर जयपुर में 13 हजार रुपए किलो में बेचते थे तस्कर

पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस गिरफ्त में चल रहे तस्करों ने बताया कि गांजा की तस्करी में भारी मुनाफा होता है जिसकी वजह से वह इस काम को अंजाम देते है। पकड़े गए आरोपी उड़ीसा निवासी रबिन बेहरा और निरूपमा जगत हैं। दोनों उड़ीसा से गांजा लेकर ट्रेन से जयपुर आते और यहां सप्लाई करते थे। वह गांजा 2500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उड़ीसा से लाते थे और यहां 13 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचते थे। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उड़ीसा में वह किन लोगों से गांजा लेकर आते है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर उड़ीसा के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं।

गांजा के साथ चरस की भी सप्लाई
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा के साथ चरस की भी सप्लाई करते थे। पुलिस ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस किलो गांजा बरामद किया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया हैं।