14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपने में सांप काटे तो हो सकते हैं बीमार, इस रंग का सांप दिखाई देना लाता है सुख-समृद्धि

सनातन धर्म में सांप को हालांकि दैवीय शक्तियों का प्रतीक माना गया है लेकिन सपने में सांप दिखाई देने का मतलब प्राय: किसी परेशानी में फंसने की ओर इंगित करता है। ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक दीक्षित बताते हैं कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार स्वप्न में दिखाई देनेवाले सांप के रंग, आकार और उसकी अलग—अलग स्थिति अलग-अलग चीजों की ओर इशारा करती है।

less than 1 minute read
Google source verification
 SNAKE IN DREAM

SNAKE IN DREAM

जयपुर. सनातन धर्म में सांप को हालांकि दैवीय शक्तियों का प्रतीक माना गया है लेकिन सपने में सांप दिखाई देने का मतलब प्राय: किसी परेशानी में फंसने की ओर इंगित करता है। ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक दीक्षित बताते हैं कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार स्वप्न में दिखाई देनेवाले सांप के रंग, आकार और उसकी अलग—अलग स्थिति अलग-अलग चीजों की ओर इशारा करती है। कुछ सपने परेशानी का सबब हो हैं तो कुछ सपने अच्छे भी होते हैं।

सपने में सांप के काटने का मतलब होता है कि आप किसी बीमारी की चपेट में आने वाले हैं। सपने में बड़ा सांप देखने का मतलब जीवन पर संकट से है। सपने में काला सांप दिखे तो समझना चाहिए कि व्यक्ति की सेक्सुअल इच्छा चरम पर है। इधर सपने में सांप के काटने का इलाज करते हुए देखने का अर्थ है कि जल्द ही आपकी कामेच्छा शांत होने वाली है।

हालांकि सपने में खुद को सांप से घिरा हुआ देखने और संघर्ष के बाद उसे मारना अच्छा होता है। इसका मतलब होता कि कोई आसन्न परेशानी टल गई है। इसका यह भी मतलब है जल्द ही आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसका एक और मतलब यह होता है कि आपको अचानक धन प्राप्ति होने वाली है। सपने में नाग देखना भी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है। काला नाग दिखाई देना आर्थिक मजबूती की ओर इशारा करता है।