26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में जल जीवन मिशन के तहत अभी तक 53.87 फीसदी लोगों को मिले कनेक्शन

जिला परिषद सभागार में हुई जिला जल और स्वच्छता समिति की बैठकजयपुर, 12 जुलाई। जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत अभी तक 53.87 फीसदी लोगों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जो प्रदेश की तुलना में कहीं अधिक है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 12, 2023

जिले में जल जीवन मिशन के तहत अभी तक 53.87 फीसदी लोगों को मिले कनेक्शन

जिले में जल जीवन मिशन के तहत अभी तक 53.87 फीसदी लोगों को मिले कनेक्शन

जिला परिषद सभागार में हुई जिला जल और स्वच्छता समिति की बैठकजयपुर, 12 जुलाई। जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत अभी तक 53.87 फीसदी लोगों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जो प्रदेश की तुलना में कहीं अधिक है। प्रदेश का कुल औसत 40.70 प्रतिशत है। यह जानकारी बुधवार को जिला परिषद कलेक्टे्रट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में सामने आई। बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता और जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव रमेश चंद मीना ने बताया कि जयपुर जिले के कुल 6 लाख 18 हजार 849 परिवारों में से कुल 3 लाख 33 हजार 344 परिवारों को क्रियाशील कनेक्शन का लाभ दिया जा चुका है। शेष 2 लाख 85 हजार 505 परिवारों को मार्च 2024 तक चरणबद्ध तरीके से हर घर नल कनेक्शन प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। उनका कहना था कि जयपुर जिले में शाहपुरा उपखंड ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 हजार 327 कनेक्शन जारी किए हैं, जबकि दूदू उपखंड 92.53 फीसदी कनेक्शन कवरेज के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ शंकर लाल सैनी ने जयपुर जिले में जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और डिस्कॉम के अधिकारी आपसी सहयोग से काम करने के निर्देश दिए। वहीं, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन देवी ने अधिकारियों से जरूरी स्वीकृतियां जारी करने और जल जीवन मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा जल कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग