वर्तमान में जलदाय विभाग की विभिन्न पेयजल योजनाओं, मोबाइल टावर व सिंचाई परियोजनाओं के विद्युत बिल जमा करने में इसका उपयोग हो रहा है। शाहाबाद क्षेत्र में औसतन प्रतिमाह करीब 35, अन्ता में 18, मांगरोल में टावर व अन्य सरकारी उपभोक्ताओं के करीब 25 बिल, सीसवाली में तीन, छबड़ा, छीपाबड़ौद व हरनावदाशाहजी में ऑनलाइन बिल जमा होने की संख्या बहुत कम है। बारां एईएन प्रथम कार्यालय के राजस्व अधिकारी सीताराम सोनी ने बताया कि शहर के करीब 17 हजार छह सौ नियमित में से करीब 13सौ उपभोक्ता ही ऑनलाइन बिल जमा करा रहे हैं।