27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pali Rail Accident: …तो इसलिए हुआ रेल हादसा, पटरी से उतर गई सूर्य नगरी एक्सप्रेस

Pali Rail Accident: राजस्थान के पाली में देर रात साढ़े तीन बजे ट्रेन पटरी से क्यों उतर गई। इसका कारण सामने आ गया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक तापमान में तेजी से उतार चढ़ाव के कारण रेल की पटरी ही चटक गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
train_accident.jpg

Rajasthan Pali Rail Accident : राजस्थान के पाली में देर रात साढ़े तीन बजे ट्रेन पटरी से क्यों उतर गई। इसका कारण सामने आ गया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक तापमान में तेजी से उतार चढ़ाव के कारण रेल की पटरी ही चटक गई थी। यही वजह है कि ट्रेन ट्रैक से उतर गई। पाली में बहुत ज्यादा सर्दी होती है। इसके कारण ही यह हादसा हुआ है।

पाली में रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस वहीं सोमवार को न्यूनतम 11 और अधिकतम 27 डिग्री तापमान है। ऐसे में रविवार को 11 डिग्री तापमान और 16 डिग्री तापमान का अंतर रहा। इसी कारण से रेलवे की पटरी चटक गई और यह हादसा हो गया। गनीमत की बात यह है कि इसमें किसी की जान के नुकसान की सूचना नहीं है। करीब एक दर्जन गाड़ियों का मार्ग बदल दिया गया है। घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है।

मच गई चीख पुकार
राजस्थान के पाली शहर से आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे बड़ी खबर सामने आई है। पाली में एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय यात्री नींद में थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहत जब तक यात्रियों तक पहुंचती इस दौरान यात्री अपने स्तर पर ही अस्पताल पहुंचने लगे।

यह हैं रेलवे हेल्प लाइन
हेल्पलाइन नंबर जारी किए
जोधपुर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646
पाली मारवाड़
0293- 2250324
138
1072