
जयपुर।
प्रदेश में 94 लाख पेंशनर्स को पेंशन देने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना सोमवार से और भी हाईटेक हो गई। पेंशनर्स घर बैठे ही चेहरे से ही अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कर सकेंगे। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली ने चेहरे से भौतिक सत्यापन के लिए तैयार किए गए मोबाइल ऐप को लांच किया। ऐप के जरिए पेंशनर पेंशन लेने की अपनी पात्रता और पेंशन लेजर देख सकेगा।
दूसरे चरण में ऐप के जरिए घर बैठे ही पेंशन के लिए आवेदन की सुविधा शुरू की जाएगी। राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कई बार भ्रष्टाचार के मामले आ चुके हैं। कई जिलों में तो जालसाजों ने पेंशन हड़पने के लिए आधार डेटा में सैंधमारी कर जन्म तिथि तक बदल डाली। अब इस ऐप से सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन योजना में किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना होगी ही नहीं। विभाग पेंशनर्स के वार्षिक भौतिक सत्यापन को हाईटेक करने के लिए लंबे समय से योजना बना रहा था।
ऐसे करें भौतिक सत्यापन
विभाग के सचिव डॉ समित शर्मा के अनुसार मोबाइल में फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करना होगा
स्वयं का मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी से मोबाइल नंबर का सत्यापन होगा
पेंशनर्स को पीपीओ नंबर, पेंशनर्स का नाम, पता, आधार व अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी
ऐप में फेस कैप्चर पर क्लिक करने के बाद मोबाइल के आगे अथवा पीछे वाले कैमरे से पेंशनर्स का फोटो खिंचेगा
फोटो खींचते समय पेंशनर्स को आंखे टिमटिमानी होंगी
फोटो का सत्यापन होने के बाद भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी
Published on:
14 Feb 2023 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
