सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा अपनी साली के साथ डांस करता नजर आ रहा है और दुल्हन चुपचाप स्टेज पर बैठी हुई है। दुल्हन ऐसा डांस देखकर तरह-तरह के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है। तभी वहां एक लड़का आता है और दुल्हन भी उसके साथ जमकर डांस करने लगती है। इस वीडियो को यूज़र्स खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार शेयर भी कर रहे हैं। कई यूज़र्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि 'और कितना विकास चाहते हैं देश में?' वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा 'दूल्हे को साली के साथ डांस करता देख दुल्हन भी स्टेज पर किसी और के साथ डांस करने लगी' 'ऐसे दूल्हे को छोड़ कर अगर दुल्हन भाग भी जाए तो कोई आश्चर्य करने वालीं बात नहीं हैं' 'घर बसने से पहले ,घर उजाड़ दिया विनोद,देख रहे हो ना' 'ऐसे ही लोग बाद में रिपोर्ट करवाए फिरते की मेहरारू भाग गई हमरी'
राजस्थान के बारां जिले में हुए नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में शादी समारोह संपन्न होने के बाद सब घर जाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं एक दूल्हा भी अपनी दुल्हन के साथ घर जाने के लिए किसी को कॉल करके बुला रहा था। तभी पास में खड़ी दुल्हन हाथ में गुटखे का पैकेट पकड़े नजर आती है और मजे से अपने दूल्हे के सामने गुटखे को खा जाती है। पास खड़ी गाड़ी में से किसी यूजर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
Updated on:
30 Oct 2024 12:28 pm
Published on:
07 May 2024 09:52 am