
विधवाओं के लिए नए कपड़े पैक करती नेशनल ऐड टीम
अब्दुल बारी/जयपुर। इनदिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में खुदा के नेक बंदे रोजे तो रख ही रहे हैं साथ ही रोजे रखने वाले कैदियों, मिस्कीनों और विधवाओं की जरुरतों का बखूबी ध्यान भी रख रहे हैं। इस नेक काम में कई संगठन और संस्थाएं आगे आ कर दीन दुखियों का दर्द कम करने में लगे हैं। जिससे इन्हें चारों ओर से दुआएं मिल रही हैं। इनका कहना है कि खुद का दर्द तो जानवर भी महसूस कर लेता है, इंसान तो वो है जो दूसरो का दर्द भी महसूस कर सके। आइए आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे ही संगठन और संस्थाओं से...
विधवाओं के लिए नए कपड़े और ईद किट
-नेशनल ऐड टीम कि ओर से रमजानों में विधवा/तलाकशुदा महिलाओं के लिए नए कपड़े और ईद किट बांटे जाएंगे। जयपुर अध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने बताया कि हम प्रयास कर रहे हैं कि प्रत्येक व्यक्ति की ईद बेहतर तरीके से से सेलीब्रेट हो। इसके लिए टीम ने काम शुरू कर दिया है। और जरुरतमंदों का रजिस्ट्रेशन 9529626469 पर किया जा रहा है। टीम के फैजान खान ने बताया कि इसी नंबर पर हमसे दान करने वाले भी जुड़ सकते हैं। इस टीम में शोएब खान, फैजान खान, मोहम्मद कासिम और आरिफ रहमानी समेत अन्य लोग जुटे हुए हैं।
कैदियों की सुध लेकर कर रहे इफ्तार-सेहरी का इंतेजाम
-रमजानों में रोजेदारों की जरुरत को देखते हुए जमाते इस्लामी हिंद संगठन की ओर से जेलों में सजा काट रहे कैदियों के लिए इफ्तार और सेहरी का खास इंतेजाम किया जा रहा है। संगठन के जनरल सेकेट्री डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल में करीब 350 महिलाएं और पुरुष ऐसे हैं जो सजा काटने के दौरान पाबंदी से रोजे भी रखते हैं।
सिद्दीकी ने बताया कि पिछले कई सालों से इनके लिए इफ्तार और सेहरी का विशेष इंतेजाम संगठन की ओर से किया जा रहा है। इसके तहत फल और सब्जी समेत भोजन की कच्ची सामग्री जेल प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही है। टीम मेंबर रियाजुद्दीन ने बताया कि वह रोजाना ये सामग्री जेल प्रशासन को सौंपते हैं। रियाजुद्दीन का कहना है कि नेकी के इस काम में जेल अधिकारियों का भी सहयोग मिल रहा है।
रमजानों में बांट रहे खास राशन किट
-इनदिनों 'द खिदमत वेलफेयर फाउंडेशन' और 'जन्नत वेलफेयर फाउंडेशन' भी मिस्कीनों की खिदमत में जुटा हुआ है। दोनों की ओर से रमजानों के मद्देनजर शहर के विभिन्न स्थानों पर जरुरतमंदों के लिए खास राशन किट बांटे जा रहे हैं। 'जन्नत वेलफेयर फाउंडेशन' के चेयरमैन नईम रब्बानी ने बताया कि अब तक राशन के करीब 300 किट बांटे जा चुके हैं। वहीं 'द खिदमत फाउंडेशन' के फैसल अल्वी ने बताया कि हमारी ओर से उपलब्ध कराई जा रही किट में इतना राशन है कि एक छोटे परिवार को पूरे महीने रोजों के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। किट बांटने का ये सिलसिला अभी जारी है।
'रोजों के दौरान किसी को खाने की परेशानी न हो'
वहीं 'हू इज हुसैन' संगठन की ओर से भी जरुरतमंद परिवारों को राशन किट मुहैया कराए गए। संगठन की जयपुर अध्यक्ष कनीज हैदर रिजवी ने बताया कि करीब 50 राशन किट सुभाष चौक और मानबाग इलाके में बांटे गए। रिजवी ने बताया कि रोजों के दौरान किसी को खाने की परेशानी न हो, इसीलिए ये मुहीम शूरु की गई। इस टीम में अकरम जैदी, फरहान रिजवी, निदा बानो और मुराद बानो समेत अन्य ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Published on:
31 Mar 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
