
जयपुर कमिश्नरेट में यातायात पुलिस की रोस्टर प्रणाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। स्वत: ड्यूटी बदलने वाले सॉफ्टवेयर में भी ‘भ्रष्टाचार’ ने सेंध मार ली है। एक माह की बजाय अब ड्यूटी दो-दो माह में भी नहीं बदल रही है।पहले समान तरीके से सभी की ड्यूटी बदलती थी, लेकिन अब चहेते पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चांदी कूटने वाली जगह ही लग रही है। जबकि आम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी वीवीआईपी मार्ग व भीड़ वाले क्षेत्रों में लग रही है।
कई पुलिसकर्मियों ने कहा कि सॉफ्टवेयर से ड्यूटी लगाने की कार्रवाई कुछ माह ही सही तरीके से चली, लेकिन अब पिछले छह माह से रोस्टर प्रणाली डगमगा गई है। शहर में 415 प्वाइंट हैं, जहां पुलिसकर्मी तैनात होते हैं। इनमें 40 प्वाइंट वसूली के लिए बदनाम हैं। कई पुलिसकर्मी इन प्वाइंट पर ही बदलते हुए लगना चाहते हैं।
इसलिए शुरू की थी रोस्टर प्रणाली
ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगते रहे हैं कि कुछ चहेते पुलिसकर्मी बाहरी और ऐसे प्वाइंट पर लगते हैं, जहां भारी वाहन और बाहरी गाडि़यों की आवाजाही अधिक रहती है। यहां पर बाहरी वाहनों से वसूली करने के आरोप लगते रहते हैं।
सॉफ्टवेयर से ऐसे लगती ड्यूटी
सॉफ्टवेयर में तीन स्थान ड्यूटी के लिए चिह्नित हैं। रोस्टर के तहत वीवीआईपी मार्ग पर ड्यूटी करने वाले की ड्यूटी फिर से वीवीआईपी मार्ग पर नहीं लगेगी। इसी प्रकार भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले की ड्यूटी उस तरह के क्षेत्र में नहीं लगाई जाएगी। तीसरे नंबर पर कम ट्रैफिक दबाव वाले प्वाइंट है। सबकी ड्यूटी बदलते हुए इन प्वाइंट पर लगती है। कुछ पुलिसकर्मियों की मानें तो दो-दो माह में ड्यूटी नहीं बदली जा रही और ऊपर से ड्यूटी बदलने पर चहेतों की ड्यूटी (वसूली वाले स्थान) लग रही है।
रोस्टर प्रणाली बंद नहीं हुई है। अभी वीवीआईपी ड्यूटी अधिक होने के कारण रोस्टर से ड्यूटी नहीं बदली जा सकी।
- लक्ष्मण दास स्वामी, डीसीपी ट्रैफिक
अगर रोस्टर प्रणाली से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है तो इसकी जांच करवाएंगे। ड्यूटी रोस्टर प्रणाली से ही लगेगी।
- राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त
----------
Published on:
28 Jan 2024 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
