21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने किए ये बडे बदलाव, यात्रियों को मिलेगी ऐसे राहत

बंदर-मुज्जफ रपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का ब्यावर स्टेशन पर होगा ठहराव - 24 अगस्त से होगी शुरूआत  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Aug 20, 2018

jaipur

रेलवे ने किए ये बडे बदलाव, यात्रियों को मिलेगी ऐसे राहत पोर

जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पोरबंदर-मुज्जफ रपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का 24 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए सोजत रोड स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्जफ रपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त को पोरबंदर स्टेशन से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा ब्यावर स्टेशन पर प्रात: 9.24 बजे आगमन एवं 9.26 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19270, मुज्जफ रपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 26 अगस्त को मुज्जफ रपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा ब्यावर स्टेशन पर रात्रि 10.22 बजे आगमन एवं 10.24 बजे प्रस्थान करेगी।


बरेली-न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस का सोजत रोड स्टेशन पर होगा ठहराव

जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए बरेली-न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस का 28 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए सोजत रोड स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। गाडी संख्या 14312, न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस जो 27 अगस्त को न्यूभुज स्टेशन से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा सोजत रोड स्टेशन पर 3.38 बजे आगमन एवं 3.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14311, बरेली- न्यूभुज एक्सप्रेस 28 अगस्त को बरेली से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा सोजत रोड स्टेशन पर रात्रि 9.47 बजे आगमन एवं 9.49 बजे प्रस्थान करेगी।

अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस का नानकसर स्टेशन पर ठहराव


जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से श्री बाबानंद सिंह की बरसी के अवसर पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 24 से 29 अगस्त तक अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस का नानकसर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस 24 से 29 अगस्त तक नानकसर स्टेशन पर प्रात: 9.40 बजे आगमन एवं 9.41 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस 24 से 29 अगस्त तक नानकसर स्टेशन पर सायं 5.35 बजे आगमन एवं 5.36 बजे प्रस्थान करेगी।

साबरमती स्टेशन पर द्वितीय कोचिंग टर्मिनल की स्थापना के कारण रेलसेवाएं प्रभावित

जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से पश्चिम रेलवे के साबरमती स्टेशन पर द्वितीय कोचिंग टर्मिनल की स्थापना की जा रही है। इसके लिए इंजीनियरिंग, सिंगनल एवं विद्युत कार्य के कारण ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके लिए रेल यातायात प्रभावित होगा।