सोमेश्वर पुरी स्कूल महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में होगा परिवर्तित
शिक्षामंत्री ने की घोषणा
गांधी नगर स्कूल में स्कूटी वितरण समारोह
46 छात्राओं को हुआ स्कूटी का वितरण
जयपुर।
शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने कहा है कि राजधानी जयपुर स्थित सोमेश्वर पुरी स्कूल को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा मंगलवार को गांधी नगर स्थित शहीद अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूटी वितरण समारोह में की। समारोह में राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने यह मांग की थी जिसे पूरा करने की घोषणा डॉ. कल्ला ने की। इस दौरान उनका कहना था कि प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की संख्या में इस साल और इजाफा होगा, शहरी क्षेत्र में एक हजार और शहरी क्षेत्र में एक हजार स्कूल खोले जाएंगे साथ ही 10 हजार शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगाया जाएगा। इसके लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। प्रदेश में बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम मिल सके इसी मंशा से काम किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने का कि स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जिस महान हस्ती के नाम पर आज का यह समारोह हो रहा है और बालिकाओं को स्कूटी वितरण हो रहा है, उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी ने पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तारीफ की थी, उन्होंने इंदिरा को दुर्गा बताया था, जिन्होंने देश के टुकड़े नहीं होने दिए। देश के नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम किया और आज उन्हीं के नाम पर आपको यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इंदिरा गांधी का इस देश के विकास में बहुत बढ़ा योगदान रहा है, उनकी तीन पीढिय़ां देश की आजादी के लिए जेल में रहीं, एक समय था जबकि ऐसे नेता हुआ करते थे जो बिना सोचे समझे अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते थे लेकिन आज के राजनेता ऐसे महापुरुषों के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं मैं इसकी निंदा करता हूं। ुइस दौरान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में दिवाकर पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द किेए जाने के आदेश को लेकर उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में स्कूल में था सेंटर और इस दौरान वहां से पेपर लीक हुआ था। सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाया है जो काफी सख्त है, सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी जो पेपर लीक की किसी घटना में लिप्त पाए जाते हैं, उनकी
सम्पत्ति जब्त की जाएगी। वहीं बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार शिक्षा विभाग में ही तकरीबन एक लाख भर्ती करने जा रही है साथ ही अन्य विभागों में भी भर्ती की जा रही है। साथ ही युवाओं की जो भी मांगें या समस्याएं हैं उनका समाधान भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। समारोह में तकरीबन 46 छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया। स्कूटी पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए। गौरतलब है कि बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत स्कूटी दी गई।