
Kirodi Lal Meena : जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच अब भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। किरोड़ी मीणा ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुत्र मोह में व्यस्त है। साथ ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस नेता सचिन पायलट को भी नसीहत दे डाली।
जयपुर में बुधवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद में व्यस्त है। सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को अपने-अपने बेटों की चिंता है। सोनिया गांधी को इस बात की चिंता है कि मेरा बेटा कैसे देश का प्रधानमंत्री बने। वहीं, अशोक गहलोत को इस बात की चिंता है कि मेरा बेटा कैसे लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने। इन दोनों को सिर्फ अपने परिवारवाद की चिंता है। लेकिन, पीएम मोदी को देश की चिंता है, क्योंकि वो देश को ही अपना परिवार मानते है।
मंत्री किरोड़ी मीणा ने सचिन पायलट को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। दरअसल, पायलट ने सीएए पर मंगलवार को कहा था कि ये यह पुराना कानून था, जिसे लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आदर्श आचार संहिता से ठीक पहले लाया गया। जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा कि सीएए लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद देश में लागू हुआ है। ऐसे में पायलट साहब को गलत बयानबाजी नहीं करना चाहिए।
किरोड़ी मीणा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को रो-रोकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट निकालनी पड़ रही है। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे है, ऐसे में मजबूरी में लिस्ट निकालनी पड़ रही।
Published on:
13 Mar 2024 01:53 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
