16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेकेके में ‘स्पेसिस इन स्पेसिस फोटो’ एग्जिबिशन का आगाज

जेकेके के विभिन्न स्थानों की संकल्पना और फोटोग्राफरों के एक समूह .'कथागो' के कार्यों को प्रदर्शित किया

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 20, 2021

जेकेके में 'स्पेसिस इन स्पेसिस फोटो' एग्जिबिशन का आगाज

जेकेके में 'स्पेसिस इन स्पेसिस फोटो' एग्जिबिशन का आगाज,जेकेके में 'स्पेसिस इन स्पेसिस फोटो' एग्जिबिशन का आगाज,जेकेके में 'स्पेसिस इन स्पेसिस फोटो' एग्जिबिशन का आगाज

जयपुर । जवाहर कला केंद्र में फोटो एग्जिबिशन 'स्पेसिस इन स्पेसिस अनफ्रेमिंग जवाहर कला केंद्र' का सोमवार को आगाज हुआ। यह एग्जिबिशन 27 सितंबर तक जेकेके की सुरेख और सुकृति गैलरी में दर्शकों लिए सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी। एग्जिबिशन में जेकेके के विभिन्न स्थानों की संकल्पना और फोटोग्राफरों के एक समूह .'कथागो' के कार्यों को प्रदर्शित किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्रुप 'कथागोÓ ने कहा. यह सुनने में आता है कि फोटोग्राफी लुप्त होती कला है और डिजिटल में परिवर्तित होती जा रही है। लोग फोटो तो खींचते रहते हैं लेकिन उन्हें प्रिंट नहीं करवाते। कथागो के जरिए हमने फोटोग्राफ्स को प्रिंट कराने की जरूरत समझी है। किसी भी स्पेस पर आप रहते हो तो वहां कुछ न कुछ घटित होता रहता है, इसलिए हम ऐसी घटनाओं का डॉक्यूमेंटेशन करते रहे हैं। यही कारण है कि कथागो किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि हम सभी का संयुक्त अनुभव है। हमने यह महसूस किया कि यही सही अवसर है कि हम अपने कैमरे उठाएं और अपने आस.पास हो रही घटनाओं को अपने कैमरों में कैद करें। करीब 46 फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित करते हुएए स्पेसिस इन स्पेसिस जेकेके के विभिन्न स्थानों की विशेषताओं का प्रदर्शन करने पर केंद्रित है। एग्जिबिशन में प्रदर्शित की जा रही फोटोग्राफ्स के पीछे जेकेके के अनछुए पहलुओं ने फोटोग्राफर्स को अलग दृष्टिकोण से देखने और रचनात्मकता से रूबरू कराया है। इस दौरान फोटोग्राफर्स ने जेकेके के भीतर और बाहर के स्थानों को विभिन्न एंगल से अपने कैमरे में उतारा है। जेकेके ऐसी जगह है जो अपने वास्तुशिल्प के भीतर अनगिनत स्थानों को संजोय रखता है।