रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर में आयोजित 811वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-दौराई-जबलपुर के बीच 2 ट्रिप उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर में आयोजित 811वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-दौराई-जबलपुर के बीच 2 ट्रिप उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 01707, जबलपुर-दौराई उर्स स्पेशल रेलसेवा 28 जनवरी एवं 30 जनवरी को जबलपुर से 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 29 जनवरी एवं 31 जनवरी को 5.30 बजे दौराई पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708, दौराई-जबलपुर उर्स स्पेशल रेलसेवा 29 एवं 31 जनवरी को दौराई से 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 30 जनवरी एवं 1 फरवरी को 08.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में कटनी मुरवारा, दमोह, सागौर, बीना मलखेड़ी, गुना, रुठियाई, सोगरिया, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ एवं अजमेर स्टेेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेल सेवा में 01 फर्स्ट एसी, 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण, 01 पावर कार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।