23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में किया कीटनाशक का छिड़काव, फिर ऐसा हुआ परिजन हैरान

हनुमान खेत में चने की बिजाई की थी। जिसमें दवाई का छिड़काव कर रहा था। अचानक शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
खेत में किया कीटनाशक का छिड़काव, फिर ऐसा हुआ परिजन हैरान

खेत में किया कीटनाशक का छिड़काव, फिर ऐसा हुआ परिजन हैरान

जयपुर। चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव (spraying insecticide) करते समय तबियत बिगड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलोदा ने बताया कि रणवीर धाणक निवासी गांव भामासी ने मामला दर्ज करवा कर बताया कि उसका भाई हनुमान 10 दिसंबर को खेत में चने की बिजाई की थी। जिसमें दवाई का छिड़काव कर रहा था। अचानक शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई। चक्कर आकर गिरा और बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। बेहोशी हालत में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण किया। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। जांच शुरू कर दी है.

चोरो ने बनाया सूने घर को निशाना

सुजानगढ़. चोरों ने एक बार फिर सूने घर को निशाना बनाया ओर लाखों रुपए के आभूषण व नगदी ले गए। वार्ड 38 में गोपीनाथ मन्दिर की गली में ओंकारमल पारीक के घर चोर घुसे और ताले तोड़कर लोहे की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व बर्तन तथा 30-40 हजार रुपए ले गए। तीन कमरों में सारा सामान बिखेर दिया। पानादेवी पत्नी ओंकारमल ने बताया कि वह यहां अकेली थी और दो दिन पहले अपने पीहर नापासर गई थी। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने मुख्य दरवाजा खुला देखा तब शक होने पर मुझे सूचना दी। इसी गली में थोड़ी दूर मिठाई बनाने वाले कारखाना के लोगों ने तीन व्यक्तियों को दिवार फांदकर निकलते देखा। मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक दिलीपसिंह ने पहुंचकर जानकारी ली ओर आसपास के सीसीटीवी फुटैज खंगालने की बात कही। इस मौके पर एकत्रित प्रेमप्रकाश स्वामी, कमल दाधीच, मनोज पारीक, सुशील पारीक, गणेश मण्डावरिया आदि ने उपनिरीक्षक से गश्त बढ़ाने व तलाई के आसपास विशेष निगरानी रखने की मांग की।