23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्गी कल्याणजी धारण करेंगे 32 मीटर की हैंडमेड पोशाक, गंगा जल से अभिषेक और दर्शन के लिए पहुंचेंगे लाखों लोग

Sri Diggi Kalyanji Lakkhi Mela: डिग्गीपुरी के श्रीकल्याण धणी का मुख्य लक्खी मेला 22 अगस्त से शुरू होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। मुख्य झांकी 26 अगस्त को सजेगी, जिसमें देश-विदेश के फूलों से कल्याण धणी श्रीजी का विशेष शृंगार किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
डिग्गी कल्याणजी धारण करेंगे 32 मीटर की हैंडमेड पोशाक, गंगा जल से अभिषेक और दर्शन के लिए पहुंचेंगे लाखों लोग

डिग्गी कल्याणजी धारण करेंगे 32 मीटर की हैंडमेड पोशाक, गंगा जल से अभिषेक और दर्शन के लिए पहुंचेंगे लाखों लोग

जयपुर। डिग्गीपुरी के श्रीकल्याण धणी का मुख्य लक्खी मेला 22 अगस्त से शुरू होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। मुख्य झांकी 26 अगस्त को सजेगी, जिसमें देश—विदेश के फूलों से कल्याण धणी श्रीजी का विशेष शृंगार किया जाएगा। इस दिन कल्याणजी महाराज को 32 मीटर कपड़े की हैंडमेड पोशाक धारण करवाई जाएगी। इस दिन श्रीजी महाराज झूले में विराजे नजर आएंगे। मेले में शामिल होने के लिए जयपुर से 58वीं लक्खी पदयात्रा श्रावण शुक्ल षष्ठी पर 22 अगस्त को जाएगी।

मंदिर पुजारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि श्रीडिग्गी कल्याणजी का मेला वैसे तो अभी से शुरू हो चुका है। इस बार श्रावण अधिक मास होने से मेला तीन माह चल रहा है। इसमें देश—प्रदेशभर से यात्री पहुंच रहे है। मुख्य मेला 22 से 26 अगस्त तक होगा। अभी जहां मेले में हजारों लोग दर्शन करने पहुंचे रहे है, वहीं मुख्य मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे।

फूलों से होगा विशेष शृंगार, धारण करेंगे हाथ से तैयार पोशाक
मंदिर पुजारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुख्य मेले में श्रीजी महाराज का विशेष शृंगार किया जाएगा। श्रीजी को 32 मीटर कपड़े से तैयार हाथों से बनी पोशाक धारण करवाई जाएगी। यह पोशाक तैयार हो रही है। वहीं देश—विदेश से मंगवाए गए फूलों से श्रीजी का विशेष शृंगार होगा।

जयपुर से जाएंगे पदयात्री
डिग्गीपुरी के श्रीकल्याण धणी की 58वीं लक्खी पदयात्रा श्रावण शुक्ल षष्ठी पर 22 अगस्त को जाएगी। पदयात्री सुबह 9 बजे चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर से रवाना होंगे। इसके लिए गणेश निमंत्रण के साथ ही शहर के प्रमुख संत—महंतों को आमंत्रित किया गया है। श्रीकल्याण जी डिग्गीपुरी पदयात्रा संघ अध्यक्ष श्रीजी शर्मा ने बताया कि ताड़केश्वर महादेव मंदिर से मुख्य केसरिया निशान की पूजा अर्चना के बाद पदयात्रा रवाना होगी। संत-महंत व राजनेता सहित कई विशिष्टजन निशान पूजन करेंगे। पदयात्रियों के लिए चौड़ा रास्ता से टोंक रोड तक सैकड़ों की संख्या में भंडारे लगाए जाएंगे।

26 अगस्त को डिग्गी पुरी पहुंचेंगे पदयात्री
संघ अध्यक्ष श्रीजी शर्मा ने बताया कि पदयात्री 22 अगस्त को मदरामपुरा, 23 अगस्त को हरसूलिया, 24 अगस्त को फागी, 25 अगस्त को चौसला में रात्रि विश्राम करते हुए 26 अगस्त को डिग्गी कल्याण जी मंदिर पहुंचेंगे। जहां शाम 5 बजे शोभायात्रा के साथ मुख्य केसरिया ध्वज चढ़ाया जाएगा। डिग्गी में कल्याणजी के निज मंदिर में गंगोत्री से लाए गंगा जल से श्री कल्याणजी का अभिषेक किया जाएगा।